IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था। लखनऊ की सोच थी कि पंत के आने से टीम की किस्मत चमकेगी और टीम कुछ बड़ा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पंत की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन साधारण रहा और ये टीम अंतिम 4 में पहुंचने से चूक गए।
ऋषभ पंत ने खबर पर दी अपनी राय
पंत आईपीएल 2025 में कप्तान के तौर पर साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी पूरी तरह से फेल साबित हुए। पंत की कप्तानी इस सीजन में बेहद साधारण दिखी और उनकी बैटिंग का भी यही हाल रहा। पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद एक्स के एक यूजर ने अपने अकाउंट पर लिखा कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) आईपीएल 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है। एलएसजी प्रबंधन को लगता है कि 27 करोड़ रुपये बहुत ज्यादा हैं।
इस पोस्ट को देखने के बाद भारतीय विकेटकीपर पंत ने अपना रिएक्शन दिया और लिखा कि मैं समझता हूं कि झूठी खबरें कंटेंट को और बढ़ावा देती हं, लेकिन इमें इसके इर्द-गिर्द सब कुछ नहीं बनाना चाहिए। आपको फर्जी खबरें बनाने के बजाए समझदारी से और विश्वसनीय खबरें बनानी चाहिए। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। हम सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं उसके प्रति हमें जिम्मेदार और समझदार बनना चाहिए।
