LSG vs SRH IPL 2023 Live Telecast Channels: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। यह मैच लखनऊ (Lucknow) स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाना है।
लखनऊ और हैदराबाद के मैच में साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विटंन डिकॉक और भारतीय तेज गेंदबाज के बीच फिर रोचक जंग देखने को मिल सकती है। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ने क्विंटन डिकॉक को अब तक 52 गेंदें फेंकी हैं, लेकिन एक बार भी उन्हें पवेलियन की राह नहीं दिखा पाए हैं। हालांकि, डिकॉक को भी भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर रन बनाने में परेशानी पेश आई है।
भुवनेश्वर की गेंदों पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान भी खुलकर नहीं खेल पाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल और डिकॉक दोनों के खिलाफ अब तक 116 गेंदें फेंकी हैं। इनमें से दोनों कुल 94 रन ही बनाए पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने भी 17 गेंद में केवल 11 रन देकर केएल राहुल को हासिए पर ही रखा है।
आईपीएल 2023: ये है लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी।
कब खेला जाएगा आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का मैच 7 अप्रैल (शुक्रवार) को होगा।
कहां खेला जाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का मैच?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का मैच बुधवार शाम भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से शुरू होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 के मैच में कितने बजे टॉस होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 के मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर चैनल लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 मैच का प्रसारण होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। दर्शक हिंदी, अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी लाइव कॉमेंट्री का लुत्फ ले सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच को भारत में जियो सिनेमा (JioCinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।