इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में सोमवार (19 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)को बड़ा झटका लगा है। तूफानी ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड को कोरोना हो गया है। लखनऊ के खिलाफ उनके खेलने पर सस्पेंस है। वह अभी तक भारत भी नहीं पहुंचे हैं।

आईपीएल 2025 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है। वह 11 मैचों में 7 अंक के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। क्वाया मारन की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी चाहेगी कि वह जीत के साथ टूर्नामेंट समाप्त करे। इस बीच सनराइजर्स को बड़ा झटका लगा है। हेड को कोरोना होने की जानकारी सनराजर्स के हेड कोच डेनियल विटोरी ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

हेड की उपलब्धता पर फैसला कब?

डेनियल विटोरी ने बताया कि ट्रेविस हेड का ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था और वह मैच की सुबह ही भारत पहुंचेंगे। उसके बाद मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला लिया जाएगा। अगर हेड नहीं खेलते हैं तो अभिषेक शर्मा के साथ इशान किशन को ओपनर के तौर पर उतारा जा सकता है। सचिन बेबी या हर्ष दुबे मध्यक्रम में खेल सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीदें खतरे में

लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदें खतरे में हैं। अगर वह सनराइजर्स हैदराबाद से हार जाती है, तो वह रेस से बाहर हो जाएगी। अगर वह जीतती है तो पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। अगर एलएसजी अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने में कामयाब भी हो जाती है, तो भी वे केवल 16 अंक ही हासिल कर पाएंगी। -0.469 के नेट रन रेट के साथ राह मुश्किल है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वाड

मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, अवेश खान, प्रिंस यादव, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, अर्शिन कुलकर्णी, विलियम ओ’रूर्के, आकाश दीप।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन।