LSG vs PBKS IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से केएल राहुल नहीं बल्कि निकोलस पूरन बतौर कप्तान टॉस करने उतरे। पूरन को मैदान पर देखकर सब चौंक गए कि क्या, केएल राहुल नहीं खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं था। पूरन ने साफ किया कि केएल राहुल इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस मैच का हिस्सा बने रहेंगे यानी कि वह बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
क्या फिर से तो चोटिल नहीं हो गए केएल राहुल
पूरन ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे और यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा ट्रैक दिख रहा है। केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें इतने लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देना चाह रहे हैं और वह इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नजर आएंगे। हर किसी और इस मौके का लाभ उठाना चाहिए और अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहिए।
आपको बता दें कि केएल राहुल पहले मैच में कप्तानी की थी और उन्होंने विकेटकीपिंग भी की थी। अब सवाल ये उठता है कि जब पहले मैच में उन्होंने सबकुछ किया तो दूसरे मैच में वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्यों उतरे। क्या वह फिर से तो चोटिल नहीं हो गए। राहुल ने इस सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 58 रन की पारी खेली थी जबकि विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने दो कैच भी पकड़े थे।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
सब्सटीट्यूट प्लेयर: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम।
पंजाब की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
सब्सटीट्यूट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, रिले रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।