IPL 2024, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। लखनऊ के लिए क्विंटन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 54 रन बनाए जबकि निकोल्स पूरन ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए तो वहीं क्रुणाल पंड्या 22 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से सैम करन ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिए। इस मैच में लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन ने की और राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले।
पंजाब को जीत के लिए इस मैच में 200 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना पाई और उसे 21 रन से हार मिली। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टीम के लिए 70 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे। हालांकि आखिरी समय पर लिविंग स्टोन ने 17 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से तेज 28 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन यह टीम के काम नहीं आ सका। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने भी 42 रन की पारी खेली। इस सीजन में यह लखनऊ की पहली जीत रही तो वहीं पिछले तीन मैचों में पंजाब की यह दूसरी हार रही। अब लखनऊ के 2 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब के भी इतने ही अंंक हैं।
Indian Premier League, 2024
Lucknow Super Giants
199/8 (20.0)
Punjab Kings
178/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 11 )
Lucknow Super Giants beat Punjab Kings by 21 runs
LSG Vs PBKS IPL 2024: निकोलस पूरन की कप्तानी में लखनऊ ने इस सीजन में अपना पहला मैच जीता।
लखनऊ की टीम आईपीएल 2024 में अपना दूसरा मैच शनिवार को खेलेगी। केएल राहुल की अगुआई वाली टीम अपना खाता खोलना चाहेगी। पहले मैच में उसे राजस्थान ने हराया था।
पंजाब और लखनऊ के बीच मैच में शिखर धवन पर निगाहें होंगी। उन्होंने 2 मैच में 67 रन बनाए हैं। 45 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 33.50 का औसत है। 126.42 का स्ट्राइक रेट है।
पंजाब और लखनऊ के बीच मैच में अर्शदीप सिंह पर निगाहें होंगी। उन्होंने आईपीएल में अबतक 2 मैच में 44 गेंद किए हैं। 68 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। 34 का औसत है और 9.27 की इकॉनमी है।
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक। [ इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुडा]
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर। [इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह]
शिखर धवन का बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने 26 गेंद पर 29 रन बनाए हैं। हालांकि, वह आउट नहीं हुए हैं, लेकिन सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी शमार जोसेफ के खेलने की संभावना काफी कम है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि जोसेफ के पंजाब के खिलाफ खेलने की संभावना नहीं है।
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ ने डेविड के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को केएल राहुल करी अगुआई वाली फ्रेंचाइजी ने मौका दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए पंजाब किंग्स के दो गेंदबाज चुनौती हैं। अर्शदीप सिंह के खिलाफ उन्होंने 18 गेंद पर 17 रन बनाए हैं। सैम करन के खिलाफ 24 गेंद पर 29 रन बनाए हैं।
2023 सीजन में लखनऊ में पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन था। यहां गेंदबाजों की तूती बोली थी। तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हुई थी। पिच फिर रिले की गई है। इसके बाद बल्लेबाजी यहां आसान नहीं होगी।
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से लखनऊ ने 2 जीते हैं और 1 मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। 2022 में दोनों टीमें 1 मैच खेली थी तो वहीं 2023 में इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर। इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह]
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस/काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक। इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, प्रेरक मांकड़ , कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राइली रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रज़ा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।
केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जब शनिवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने पर लगी होंगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को चंडीगढ़ में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में क्रुणाल पंड्या को छोड़कर लखनऊ के सभी गेंदबाजों ने रन लुटाये थे और वे प्रभावित नहीं कर सके। मार्क वुड और डेविड विली की अनुपस्थिति में एलएसजी के तेज गेंदबाज कमजोर दिखे जिसमें मोहसिन खान, नवीन उल हक और यश ठाकुर से जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद थी।
