IPL 2024, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। लखनऊ के लिए क्विंटन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 54 रन बनाए जबकि निकोल्स पूरन ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए तो वहीं क्रुणाल पंड्या 22 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से सैम करन ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिए। इस मैच में लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन ने की और राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले।
पंजाब को जीत के लिए इस मैच में 200 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना पाई और उसे 21 रन से हार मिली। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टीम के लिए 70 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे। हालांकि आखिरी समय पर लिविंग स्टोन ने 17 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से तेज 28 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन यह टीम के काम नहीं आ सका। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने भी 42 रन की पारी खेली। इस सीजन में यह लखनऊ की पहली जीत रही तो वहीं पिछले तीन मैचों में पंजाब की यह दूसरी हार रही। अब लखनऊ के 2 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब के भी इतने ही अंंक हैं।
Indian Premier League, 2024
Lucknow Super Giants
199/8 (20.0)
Punjab Kings
178/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 11 )
Lucknow Super Giants beat Punjab Kings by 21 runs
LSG Vs PBKS IPL 2024: निकोलस पूरन की कप्तानी में लखनऊ ने इस सीजन में अपना पहला मैच जीता।
इस मैच में लखनऊ की टीम ने पंजाब को 21 रन से हरा दिया और यह इस सीजन में इस टीम की पहली जीत रही। वहीं पंजाब को पहले तीन मैचों में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद लखनऊ के 2 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब के भी 2 अंक हैं। 2 अंक के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई जबकि इतने ही अंक के साथ पंजाब छठे नंबर पर है।
पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों पर 48 रन की जरूरत है और ऐसा करना आसान नहीं लग रहा है। इस वक्त क्रीज पर लियाम लिविंग स्टोन और शशांक सिंह मौजूद हैं। 18 ओवर के बाद इस टीम ने 5 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। पंजाब की इस मैच में वापसी मयंक यादव ने कराई और उसके बाद मोहसिन खान ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर पंजाब को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। लखनऊ की जीत इस वक्त तय लग रही है।
पंजाब को पांचवां झटका सैम करन के रूप में लगा और सैम करन बिना खाता खोले ही मोहसिन खान की गेंद पर आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शशांक सिंह आए हैं। मोहसिन ने 17वें ओवर के दूसरे और फिर तीसरे गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए।
पंजाब के कप्तान धवन ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली और वो 50 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। धवन का विकेट मोहसिन खान ने लिया। धवन के आउट होने के बाद सैम करन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं।
मयंक यादव ने लखनऊ को तीसरी सफलता दिलाई और जितेश शर्मा को कैच आउट करवा दिया। जितेश शर्मा ने 6 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। अब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर लियाम लिविंगस्टोन आए हैं। पंजाब ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं।
पंजाब को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 64 रन बनाने हैं। क्पतान धवन अभी 70 रन बनाकर जबकि जितेश शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद हैं। इस टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं।
पंजाब को दूसरा झटका मयंक यादव ने प्रभसिमरन सिंह को आउट करके दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 7 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा आए हैं। पंजाब ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं।
पंजाब का पहला विकेट बेयरस्टो के रूप में गिरा और वो 29 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रभसिमरन सिंह आए हैं। पंजाब ने 12 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 48 गेंदों पर 93 रन बनाने हैं।
पंजाब की टीम ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 101 रन बना लिए हैं और धवन व बेयरस्टो के बीच 100 रन की साझेदारी भी हो चुकी है। 11 ओवर रवि बिश्नोई ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए और पंजाब पर दवाब बनाने की कोशिश की और इसमें कामयाब भी रहे। बेयरस्टो बिश्नोई की गेंद पर संघर्ष करते हुए नजर आए।
पंजाब ने 10 ओवर में 98 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 102 रन बनाने हैं। धवन अभी क्रीज पर 56 रन जबकि बेयरस्टो 42 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 60 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी हुई है। लखनऊ को विकेट की तलाश है।
शिखर धवन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 30 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। धवन ने अपने 50 रन की पारी के दौरान 3 छक्के और 5 चौके लगाए। धवन ने इन छक्कों की मदद से आईपीएल में अपने 150 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। पंजाब ने 8 ओवर में 73 रन बना लिए हैं।
पंजाब को जीत के लिए 84 गेंदों पर 139 रन की जरूरत है और इस स्थिति में धवन और बेयरस्टो को क्रीज पर टिककर तेज गति से रन बनाना होगा। हालांकि पॉवरप्ले के बाद फील्डर फैल जाएंगे ऐसे में उनके लिए चुनौती बढ़ जाएगी। दोनों के बीच 36 गेंदों पर 61 रन की साझेदारी हुई है और दोनों ने काफी अच्छी शुरुआत की है।
पंजाब ने 9 रन प्रति ओवर की दर से पहले 5 ओवर में 45 रन बना लिए हैं। धवन अभी क्रीज पर 26 रन जबकि बेयरस्टो 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी है तो वहीं लखनऊ को पहले विकेट की तलाश है। इस टीम के गेंदबाज अब तक ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो पाए हैं।
पंजाब की तरफ से पहले ओवर में 5 रन बने, लेकिन इसके बाद धवन और बेयरस्टो ने गेयर बदला और अगले दो ओवर में 27 रन कूट दिए। पंजाब ने 3 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 168 रन की जरूरत है। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों का टीम के लिए रन बनाना बेहद जरूरी हो जाता है।
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और इस टीम की तरफ से ओपनिंग करने के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। एक ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब ने 5 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में कप्तान धवन ने एक शानदार चौका लगाया।
मोहसिन खान आखिरी ओवर में रन आउट हुए। उन्होंने 2 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नवीन उल हक क्रीज पर आए। क्रुणाल पंड्या 22 गेंद पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। क्विंटन डीकॉक ने 38 गेद पर 54 रन बनाए। निकोल्स पूरन ने 21 गेंद पर 42 रन बनाए। सैम करन ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिए।
रवि बिश्नोई को सैम करन ने पवेलियन भेजा। हालांकि, करन हैट्रिक से चूक गए। क्रुणाल पंड्या 35 रन बनाकर क्रीज पर मोहसिन खान 2 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए।
आयुष बडोनी को सैम करन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। लखनऊ ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। क्रुणाल पंड्या 16 गेंद पर 35 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज रवि बिश्नोई हैं।
निकोल्स पूरन को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 गेंद पर 42 रन बनाए। लखनऊ ने 15.3 ओवर में 5 विकेट 150 रन बना लिए हैं। क्रुणाल पंड्या नए बल्लेबाज हैं। आयुष बडोनी 4 रन बनाकर क्रीज पर।
क्विंटन डीकॉक अर्धशतक लगाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 38 गेंद पर 54 रन बनाए। अर्शदीप सिंह को विकेट मिला। निकोल्स पूरन 25 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ ने 13.1 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। नए बल्लेबाज आयुष बडोनी हैं।
लखनऊ ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। क्विंटन डीकॉक 47 और निकोल्स पूरन 24 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 20 गेंद पर 37 रन की साझेदारी हुई।
मार्क्स स्टोइनिस को राहुल चाहर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंद पर 19 रन बनाए। क्विंटन डीकॉक 34 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ का स्कोर 8.4 ओवर में 3 विकेट पर 78 रन। नए बल्लेबाज निकोल्स पूरन हैं।
देवदत्त पडिक्कल को सैम करन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। क्विंटन डीकॉक 20 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5.1 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन।
केएल राहुल को अर्शदीप सिंह ने भेजा पवेलियन। उन्होंने 9 गेंद पर 15 रन बनाए। लखनऊ ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। क्विंटन डीकॉक 19 और देवदत्त पडिक्कल बगैर खाता खोले क्रीज पर।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर। डीकॉक ने चौथी गेंद पर चौके से खाता खोला। लखनऊ का स्कोर 1 ओवर के बाद बगैर विकेट के 5 रन। केएल राहुल बगैर खाता खोले क्रीज पर। डीकॉक 5 रन बनाकर क्रीज पर।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, तनय थगराजन, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया
लखनऊ सुपर जायंट्स: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्ताम), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
पंजाब के खिलाफ लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केएल राहुल यह मैच बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे। लखनऊ की कमान निकोल्स पूरन कप्तानी कर रहे हैं। राहुल को लेकर पूरन ने कहा कि केएल चोट से वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें इतने लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देना चाह रहे हैं, लेकिन वह आज इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे।
पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके बाद उसे आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था। शिखर धवन की अगुआई वाली टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जब शनिवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने पर लगी होंगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को चंडीगढ़ में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में क्रुणाल पंड्या को छोड़कर लखनऊ के सभी गेंदबाजों ने रन लुटाये थे और वे प्रभावित नहीं कर सके। मार्क वुड और डेविड विली की अनुपस्थिति में एलएसजी के तेज गेंदबाज कमजोर दिखे जिसमें मोहसिन खान, नवीन उल हक और यश ठाकुर से जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद थी।