LSG vs MI IPL 2024 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स मंगलवार को लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली संघर्षरत मुंबई इंडियंस (एमआई) की मेजबानी करेगी। एलएसजी फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
एमआई (Mumbai Indians) अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उन्हें अपने सभी मैच जीतने होंगे। एलएसजी और एमआई दोनों ही अपने पिछले मुकाबलों में हार झेलकर इस मैच में उतर रही हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
टी20 क्रिकेट में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट हमेशा विवाद का विषय रहा है। पावरप्ले में फील्ड प्रतिबंधों के लाभ के बावजूद केएल राहुल ने अक्सर आईपीएल में धीमी गति से अपनी पारी की शुरुआत की है। हालांकि, एलएसजी कप्तान इस सीजन गियर बदलने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने 144.27 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं, लेकिन यह अब भी ऋषभ पंत (160.60) और संजू सैमसन (161.08) से काफी कम है।
मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
पांच बार के चैंपियन को एक इकाई के रूप में आक्रामक प्रदर्शन करने की जरूरत है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी लय में आना चाहेंगे और विश्व कप के मद्देनजर आगे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सीजन बैट और बॉल से फ्लॉप रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने इस सीजन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया, लेकिन विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें और स्कोर की आवश्यकता होगी।
ये हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर/मयंक यादव।
पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मणिमारन सिद्धार्थ, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
मुंबई इंडियंस की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह।
पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय।
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड
लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, शमार जोसेफ।
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्जी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कम्बोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका।