इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में शुक्रवार (4 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)से होगा। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम इस मैच में भी जसप्रीत बुमराह के बगैर उतरेगी। बुमराह का 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले मुंबई इंडियंस के अगले मैच में भी खेलने पर संदेह है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार कमर के निचले हिस्से में तनाव से जुड़ी परेशानी के बाद जनवरी से ही रिहैब कर रहे बुमराह मैदान पर वापसी के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने हाल के हफ्तों में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बॉलिंग वर्कलोड को बढ़ाया है। माना जा रहा है कि वह फिटनेस टेस्ट के अंतिम दौर में पहुंचने वाले हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम से पूरी तरह से मंजूरी मिलने के बाद ही मुंबई इंडियंस से बुमराह जुड़ सकते हैं और आईपीएल में खेल सकते हैं।
बुमराह खुद भी सतर्क
माना जा रहा है कि बुमराह खुद भी सतर्क हैं। वह वापसी से पहले यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पूरी तरह से फिट हों। ऐसा उन्होंने 28 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली भारत की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए किया है। मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले हैं। इसमें से एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को मौका
बुमराह की अनुपस्थिति में टीम ने सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया है। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने आक्रमण की अगुआई की। इसके अलावा हार्दिक पांड्या लाइन-अप में अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प हैं।
बुमराह अबतक टीम से नहीं जुड़े
बुमराह के बारे में पिछला अपडेट 19 मार्च को आया था, जब मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने सीजन की शुरुआत में बुमराह के बिना होने की “चुनौती” के बारे में बात की थी। उस समय जानकारी सामने आई थी कि बुमराह मार्च में मुंबई इंडियंस के मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन अप्रैल में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हुआ है।
बुमराह कब हुए थे चोटिल
बुमराह के आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में हुई थी। उन्होंने इन 12 साल में 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। वह 2023 के आईपीएल पीठ की चोट के कारण नहीं खेले थे। उन्हें 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी। इसके बाद बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे, जिसे भारत ने पिछले महीने जीता था। मार्च 2023 में अपनी सर्जरी के बाद यह पहली बार है जब बुमराह पीठ की चोट के कारण मैदान से बाहर हुए। यहां देखें IPL 2025 के 15वें मैच के बाद पॉइंट टेबल, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस