LSG vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 28वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। लखनऊ के लिए इस मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन रहे और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 जबरदस्त छक्के लगाए। इन 4 छक्कों के दम पर पूरन अब आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए और रियान पराग को पीछे छोड़ दिया।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के पूरन के नाम
निकोलस पूरन ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में 32 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली। इन 4 छक्कों के दम पर अब वो इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और रियान पराग को पीछे छोड़ दिया। पूरन के नाम पर इस सीजन में अब कुल 19 छक्के हो गए जबकि रियान के नाम पर 18 छक्के दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर फिलहाल 17 छक्कों के साथ हेनरिक क्लासेन हैं जबकि अभिषेक शर्मा 16 छक्कों के साथ चौथे तो वहीं स्टब्स 15 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
पूरन इस सीजन में लखनऊ के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब तक खेले 6 मैचों में उन्होंने 74.33 की शानदार औसत और 161.59 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 223 रन बना चुके हैं। इस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में एक अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 64 रन रहा है। वहीं केकेआर के खिलाफ इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने 27 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली जबकि आयुष बदोनी ने 27 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क ने इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।