IPL 2024, LSG vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ हुआ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी और फिल साल्ट ने 32-32 रन बनाए। रमनदीप सिंह 6 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर चरक ने 1 विकेट लिए।
लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करने आगे अंगकृष कुलकर्णी ने इस मैच में 9 रन की पारी खेली जबकि कप्तान केएल राहुल 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर चलते बने। स्टोइनिस ने 36 रन जबकि दीपक हुडा ने 5 रन बनाए तो वहीं निकोलस पूरन ने भी 10 रन पर सरेंडर कर दिया। इस मैच में आयुष बदोनी ने 15 रन जबकि एस्टन टर्नर ने 16 रन तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने 5 रन की पारी खेली। लखनऊ को जीत के लिए इस मैच में 236 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन केकेआर की सधी गेंदबाजी के सामने ये टीम 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 98 रन से हार मिली। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को दो तो वहीं स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।
केकेआर ने 11वें में से 8वां मैच जीता और अब 16 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई जबकि लखनऊ को 11वें मैच में 5वीं बार हार मिली और 10 अंक के साथ ये टीम अब 5वें नंबर पर आ गई।
Indian Premier League, 2024
Lucknow Super Giants
137 (16.1)
Kolkata Knight Riders
235/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 54 )
Kolkata Knight Riders beat Lucknow Super Giants by 98 runs
IPL 2024, LSG vs KKR: केकेआर ने लखनऊ को 98 रन से हरा दिया।
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर [इम्पेक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी]
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड , चेतन सकारिया, दुष्मंथा चमीरा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, हर्षित राणा, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर।
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, मैट हेनरी, यश ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल, शमर जोसेफ।
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के पिछले मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा नहीं खेले थे। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए उनपर एक मैच का बैन लगा था।
आईपीएल 2024 में रविवार को दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना प्रबल है।
