IPL 2024, LSG vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ हुआ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी और फिल साल्ट ने 32-32 रन बनाए। रमनदीप सिंह 6 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर चरक ने 1 विकेट लिए।
लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करने आगे अंगकृष कुलकर्णी ने इस मैच में 9 रन की पारी खेली जबकि कप्तान केएल राहुल 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर चलते बने। स्टोइनिस ने 36 रन जबकि दीपक हुडा ने 5 रन बनाए तो वहीं निकोलस पूरन ने भी 10 रन पर सरेंडर कर दिया। इस मैच में आयुष बदोनी ने 15 रन जबकि एस्टन टर्नर ने 16 रन तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने 5 रन की पारी खेली। लखनऊ को जीत के लिए इस मैच में 236 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन केकेआर की सधी गेंदबाजी के सामने ये टीम 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 98 रन से हार मिली। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को दो तो वहीं स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।
केकेआर ने 11वें में से 8वां मैच जीता और अब 16 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई जबकि लखनऊ को 11वें मैच में 5वीं बार हार मिली और 10 अंक के साथ ये टीम अब 5वें नंबर पर आ गई।
Indian Premier League, 2024
Lucknow Super Giants
137 (16.1)
Kolkata Knight Riders
235/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 54 )
Kolkata Knight Riders beat Lucknow Super Giants by 98 runs
IPL 2024, LSG vs KKR: केकेआर ने लखनऊ को 98 रन से हरा दिया।
इस मैच को केकेआर ने पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के खिलाफ 235 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर इस टीम को 137 रन पर समेट दिया और 98 रन से मैच जीत लिया। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को दो तो वहीं स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।
लखनऊ ने अपना नौवां विकेट युद्धवीर सिंह के रूप में गंवा दिया और उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर दिया। केकेआर को जीत के लिए अपब एक विकेट की जरूरत है तो वहीं लखनऊ को 24 गेंदों पर 99 रन बनाने हैं। इस टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं।
लखनऊ का 8वां विकेट गिर चुका है और क्रुणाल पांड्या 5 रन बनाकर हार्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए। केकेआर को जीत के लिए अब दो विकेट की जरूरत है। वहीं लखनऊ को जीत के लिए 30 गेंदों पर 106 रन की जरूरत है।
लखनऊ की टीम का सातवां विकेट गिर गया और एस्टन टर्नर 16 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। अब यहां से केकेआर पूरी तरह से इस टीम पर हावी दिख रही है। लखनऊ के लिए जीतना अब एक बड़ी चुनौती है। इस टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं।
लखनऊ ने अपना छठा विकेट आयुष बदोनी के रूप में गंवा दिया और वो 15 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर स्टार्क के हाथों लपके गए। लखनऊ की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। अब क्रीज पर एस्टन टर्नर और क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं।
केकेआर के स्पिनर रसेल ने निकोलस पूरन को आउट करके लखनऊ को पांचवां झटका दिया। पूरन ने 10 रन की पारी खेली और लखनऊ का पांचवां विकेट 101 रन के स्कोर पर गिर गया। अब क्रीज पर एस्टन टर्नर आए हैं। इस टीम को जीत के लिए 50 गेंदों पर 131 रन बनाने हैं।
लखनऊ के 4 विकेट 85 रन पर गिर चुके हैं और स्टोइन 36 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से ये टीम मुसीबत में दिख रही है। बल्लेबाजी के लिए आयुष बदोनी क्रीज पर आ चुके हैं। लखनऊ ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 60 गेंदों पर 140 रन बनाने हैं।
केएल राहुल के आउट होने के ठीक बाद दीपक हुडा भी चलते बने। उन्होंने 5 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। अब बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन आए हैं। स्टोइनिस अभी क्रीज पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा ने कैच आउट करवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर दीपक हुडा आए हैं। लखनऊ की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 6 ओवर में 55 रन बना लिए हैं और टीम का एक विकेट गिर चुका है। इस टीम को जीत के लिए अभी 84 गेंदों पर 181 रन बनाने हैं। राहुल और स्टाइनिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 38 रन की साझेदारी हो चुकी है।
चौथा ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका और इस ओवर में स्टोइनिस ने नकी गेंदों पर तीन चौके लगाए। इस ओवर में कुल 13 रन बने और लखनऊ की टीम ने 4 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बना लिए हैं। राहुल अभी 15 रन जबकि स्टोइनिस 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लखनऊ को पहला झटका मिचेल स्टार्क ने दिया और उन्होंने अंगकृष को 9 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। लखनऊ की टीम ने 2 ओवर के बाद एक विकेट पर 20 रन बना लिए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब मार्कस स्टोइनिस आए हैं।
केकेआर के खिलाफ लखनऊ की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ मैदान पर अंगकृष कुलकर्णी आए। केकेआर की तरफ से पहला ओवर वैभव ओरोड़ा ने फेंका और इस ओवर में 11 रन बने।
कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी और फिल साल्ट ने 32-32 रन बनाए। रमनदीप सिंह 6 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर 15 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर चरक ने 1 विकेट लिए वह मोहिसन खान की जगह बीच मैच में प्लेइंग 11 में शामिल हुए। बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट मौका मिला।
नवीन उल हक ने रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 18 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन। श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर क्रीज पर।
युद्धवीर चरक ने अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 15.1 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन। रिंकू सिंह 4 रन बनाकर क्रीज पर। युद्धवीर चरक को मोहिसन खान की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली। बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट मौका मिला।
नवीन उल हक ने आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। अंगकृष रघुवंश 32 रन बनाकर क्रीज पर। रिंकू सिंह नए बल्लेबाज हैं। कोलकाता का स्कोर 14.2 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन।
सुनील नरेन को रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 39 गेंद पर 81 रन बनाए। रवि बिश्नोई को विकेट मिला। कोलकाता का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट पर 140 रन। अंगकृछ रघुवंशी 25 और आंद्रे रसेल नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
कोलकाता ने 10 ओवर में 1 विकेट के 110 रन बना लिए हैं। सुनील नरेन तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। वह 30 गेंद पर 54 रन बनाकर क्रीज पर। अंगकृष रघुवंधी 22 रन बनाकर क्रीज पर।
कोलकाता ने 7 ओवर में बगैर विकेट के 81 रन बना लिए हैं। फिल सुनील नरेन तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। वह 20 गेंद पर 40 रन बनाकर क्रीज पर। अंगकृष रघुवंधी 8 रन बनाकर क्रीज पर।
फिल साल्ट को नवीन उल हक ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद पर 32 रन बनाए। सुनील नरेन 28 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी हैं। कोलकाता का स्कोर 4.2 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन।
कोलकाता ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 57 रन बना लिए हैं। फिल साल्ट और सुनील नरेन तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। साल्ट 12 गेंद पर 28 और नरेन 12 गेंद पर 28 रन बनाकर क्रीज पर।
लखनऊ सुपर जायंट्स - अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल।
कोलकाता नाइट राइडर्स - अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे]