इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। हार से अभियान शुरुआत करने के बाद लखनऊ ने लगातार 3 जीत दर्ज की है। उसने रविवार (7 अप्रैल)को गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया। 164 रन के स्कोर उसने काफी आसानी से डिफेंड कर लिया। लखनऊ की इस जीत में यश ठाकुर और क्रुणाल पंड्या ने अहम भूमिका निभाई। यश ने पांच विकेट लिए। वहीं पंड्या ने टेस्ट मैच जैसी गेंदबाजी की। उनकी इकॉनमी काफी कम रही।

गुजरात टाइटंस की हार के बड़े कारण

  • गुजरात को जीत के लिए 164 रन चाहिए थे। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 54 रन जोड़े। गिल के आउट होने के बाद विकेट 3 ओवर में 7 रन बने और 4 विकेट गिर गए।
  • साई सुदर्शन 31 और राहुल तेवतिया 30 के अलावा कोई बल्लेबाज 20 का स्कोर पार नहीं कर पाया। शुभमन गिल ने 19, विजय शंकर ने 17 और दर्शन नालकंडे ने 12 रन बनाए। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
  • मयंक यादव को छोड़कर किसी गेंदबाज ने 9 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन नहीं दिए। चोट के कारण मयंक ने सिर्फ 1 ओवर किया। इसके अलावा नवीन उल हक ने 9.2 की इकॉनमी से रन दिए।
  • क्रुणाल पंड्या, और रवि बिश्नोई ने काफी किफायती गेंदबाजी की। क्रुणाल ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 2.80 की रही। बिश्नोई ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिया। मनिमारन सिद्धार्थ ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए।
  • यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हेंने 7.8 की इकॉनमी से रन दिए। लखनऊ की टीम कभी 160 से ज्यादा का स्कोर डिफेंड करते हुए नहीं हारी। 13 बार ऐसा हुआ है और हर बार टीम जीती है।