चेन्नई सुपर किंग्स सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में लगातार हार के सिलसिले पर लगाम लगाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। सीएसके ने आईपीएल के इतिहास में लगातार पांच मैच कभी नहीं गंवाये हैं जिसमें अपने गढ़ चेपॉक में लगातार तीन मैच में हार मिलना भी पहली दफा हुआ है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद कप्तानी में धोनी की वापसी भी शुक्रवार को टीम के पिछले मैच में उनकी किस्मत नहीं बदल सकी।

इकाना स्टेडियम की पिच

लखनऊ की पिच पारंपरिक रूप से धीमी है और बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है। पिच निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों के लिए अनुकूल है जो हमेशा की तरह ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन में अब तक इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 184 रहा है। इस मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी है और इस कारण यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Lucknow Super Giants 
166/7 (20.0)

vs

Chennai Super Kings  
168/5 (19.3)

Match Ended ( Day – Match 30 )
Chennai Super Kings beat Lucknow Super Giants by 5 wickets

इकाना स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

इस मैदान के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां अब तक कुल मिलाकर 16 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। 16 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि चेज करते हुए 7 बार जीत मिली है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 235/6 है। वहीं इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 108 रन रहा है। इस सीजन में पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही है। पहली पारी में औसतन स्कोर 168 है, लेकिन इस बार पिच और आउटफील्ड ने ज्यादा रन देने शुरू कर दिए हैं।

लखनऊ और चेन्नई के हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआत मिली-जुली रही है। उन्होंने अब तक खेले गए पांच मैचों में तीन जीत और दो हार दर्ज की हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम छह में से एक ही मैच जीत पाई है और वह अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है।

लखनऊ और चेन्नई के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं क्योंकि लखनऊ लीग में केवल तीन सीजन पुरानी है। लखनऊ ने 3 मैच में जीत हासिल की, जबकि सीएसके को केवल एक मैच में जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछले साल लखनऊ ने सीएसके को दो बार हराया था।

लखनऊ का मौसम

लखनऊ में फैंस को मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। लखनऊ का मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी हो सकती है।