इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स 3 मैच खेल चुकी है, लेकिन उसे सिर्फ एक में ही जीत हासिल हुई है। मंगलवार एक अप्रैल की रात उसे घरेलू मैदान लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में छठे नंबर पर खिसक गई।
पंजाब ने 22 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया लक्ष्य
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 171 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य का 8 विकेट और 22 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्हें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर उनसे भी कहीं आगे निकल गये।
जहीर खान ने पिच क्यूरेटर पर फोड़ा हार का ठीकरा
जहीर खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का ठीकरा इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर फोड़ा। उन्होंने पिच क्यूरेटर पर भड़ास निकालते कहा कि लगता है कि इसे पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार किया है। जहीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे यहां थोड़ी निराशा हुई। यह देखते हुए कि यह एक घरेलू खेल है। आईपीएल में आपने देखा है कि टीमें कैसे थोड़ा घरेलू फायदा उठाने की कोशिश करती हैं, उस दृष्टिकोण से आपने देखा है कि क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहा था कि यह एक घरेलू खेल है। मुझे ऐसा लग रहा था कि यह पंजाब के क्यूरेटर की वजह से हो रहा है।’
इशारों-इशारों में पिच क्यूरेटर को दी हिदायत
जहीर खान ने कहा, ‘…तो यह कुछ ऐसा है जिसे हम समझेंगे। इस पर बात करनी होगी। यह मेरे लिए भी एक नया सेट-अप है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पहला और आखिरी गेम होगा, क्योंकि आप लखनऊ के प्रशंसकों को भी निराश कर रहे हैं। वे यहां पहला घरेलू मैच जीतने की बहुत उम्मीदें लेकर आए हैं। एक टीम के रूप में, हम आश्वस्त हैं। हम स्वीकार करते हैं कि हम मुकाबला हार गए हैं और हमें घरेलू लेग में उस प्रभाव को बनाने के लिए जो कुछ भी करना है, करना होगा।’
हमारा फोकस नतीजों की जगह प्रॉसेस पर: जहीर खान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि हार के बावजूद उनका फोकस नतीजों की बजाय प्रॉसेस पर रहेगा। उन्होंने कहा, ‘यह सत्र का तीसरा मैच है और हमने अक्सर बोला है कि टीम इस सत्र में कैसी है। हम प्रॉसेस पर फोकस कर रहे हैं, नतीजों पर नहीं। हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा।’
जहीर खान ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों की चोटों को लेकर वह चिंतित नहीं हैं। अच्छी बात यह है कि हार के बावजूद टीम ने प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन हमारी टीम ने इस सत्र में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। पहले दो मुकाबलों में 18 विकेट चटकाये। इस टीम ने अपनी छाप छोड़ी है। आप टीम में लीक से हटकर सोच, जुझारूपन , जीत की भूख देखना चाहते हैं और हम प्रशंसकों को यही देना चाहते हैं।’