लोकसभा चुनाव में अब गिनते के दिन ही बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी राजस्थान के चुरू में रैली करने पहुंचे। उन्होंने चुरू से उम्मीदवार और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को वोट करने की अपील की। इस दौरान मोदी ने देवेंद्र को टिकट देने का कारण भी बताया। बीजेपी ने चुरू से तीन बार के सांसद रहे राहुल कास्वां का टिकट काटकर झाझरिया को उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली में नरेंद्र, चुरू में देवेंद्र
मोदी ने कहा, ‘साथियों चुरू के देवेंद्र झाझरिया के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। चुरू में उम्मीदवार हैं देवेंद्र और दिल्ली में हैं नरेंद्र। आप में से बहुत कम लोगों को पता होगा कि देवेंद्र के साथ मेरा बहुत पुराना निकट नाता रहा है। जब मैं देवेंद्र को पहली बार मिला, मैंने उसकी मां की बातें सुनी जो मेरे मन को छू गई कि मेरे देश की आन-बान शान के लिए एक गरीब मां, अनपढ़ मां अपने बेटे जिसका शरीर मुसीबतों का सामना करने वाला शरीर है लेकिन उसको भी दुनिया में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती है।”
खिलाड़ियों के कारण दिया देवेंद्र को टिकट
मोदी ने इसके बाद बताया कि उन्होंने देवेंद्र झाझरिया को टिकट क्यों दिया। उन्होंने कहा, ‘देवेंद्र ने जी-जान से मेहनत करके भारत का सम्मान बढ़ाया है। देवेंद्र को टिकट देने के पीछे मोदी का मकसद यही था कि जो गरीब मां का बेटा है उसके सपने भी पूरे होने चाहिए। मोदी का मकसद था कि मेरे देश के जो खिलाड़ी हैं, खेल जगत के बेटे-बेटियां हैं उनको प्रोत्साहन मिले कि आपका खेल का कार्यकाल यह देश कभी भूलने वाला नहीं है और इसका सिंबल हमारा देवेंद्र हैं।’
देवेंद्र के लिए मांगे वोट
उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की और कहा, ‘गरीबी को हराकर दुनिया भर में अपना डंका बजवाने वाले ऐसे मेरे साथी को, भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दीजिए। आपके सपनों को पूरा करने के लिए मैं ऐड़ी चोटी को जोर लगा दूंगा। गर्मी कितनी भी हो मतदान पूरा होगा न। आप घर-घर जाकर मेरी बात मां-बहनों को बताएंगे न।’