लोकसभा चुनाव के कारण इस इस साल आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान भी चरणों में किया जा रहा है। ऐसी खबरें आई कि चुनावों के कारण आईपीएल को बाहर आयोजित किया जा सकता है लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ऐसी संभावनाओं से इनकार किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोकसभा चुनावों के बावजूद आईपीएल के सभी मैच भारत में ही होंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘आईपीएल के सभी मैच भारत में ही होंगे। बीसीसीआई पूरे शेड्यूल पर काम कर रहा है और जल्द ही उसे पब्लिक कर देंगे।’

शाह ने कहा भारत में होंगे सारे मैच

शाह ने आगे कहा, ‘हमेशा की तरह बीसीसीआई सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम करेगी। 18वें लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद बोर्ड देखेगा कि पहले दो हफ्तों के शेड्यूल में कोई परेशानी तो नहीं है। इसके बाद बीसीसीआई स्थानीय प्रशासन के साथ काम करके बचा हुआ शेड्यूल चुनावों की तारीखों को ध्यान में रखते हुए फाइनल करेगा।

आईपीएल का पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पहले भी यह कहा था कि आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा, जैसा कि पिछले लोकसभा चुनाव के वर्ष 2019 में हुआ था।

चुनावों की तारीखों का इंतजार कर रहे जय शाह

वह केवल चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले हालांकि 2014 में आम चुनाव के दौरान लीग को देश से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था जब यूपीए सरकार सत्ता में थी। तब पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे जबकि दूसरे चरण के मैचों का आयोजन भारत में किया गया था।