Legends League Cricket Auction 2024 Full List: संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स को समर्पित लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के लिए 29 अगस्त को दिल्ली में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। नीलामी के दौरान श्रीलंका के इसरू उडाना सबसे महंगे 61.9 लाख रुपये में बिके। उन्हें हैदराबाद की टीम ने खरीदा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे और वनडे इंटरनेशनल में 4 रन देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी 40 लाख रुपये में बिके।

स्टुअर्ट बिन्नी भी हैदराबाद की टीम का हिस्सा बने। नीलामी में 97 खिलाड़ी खरीदे गए। धवल कुलकर्णी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने। उन्हें 50 लाख रुपये में इंडिया कैपिटल्स ने खरीदा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस संस्करण में भी 6 टीमें शामिल होंगी। ये टीमें कोणार्क सूर्यास, इंडिया कैपिटल्स, सदर्न सुपरस्टार्स, मणिपाल टाइगर्स, हैदराबाद, गुजरात। हैदराबाद और गुजरात की फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए अब तक अपने नामों की घोषणा नहीं की है।

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के इस सीजन 6 टीमें 25 मैच खेलेंगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का मैच श्रीनगर में खेला जाएगा। इसके अलावा जोधपुर, सूरत और जम्मू में मुकाबले खेले जाएंगे।

नीलामी में सबसे ज्यादा रकम 7.59 करोड़ रुपये मणिपाल टाइगर्स ने खर्च की। उसके पर्स में 40.225 लाख रुपये बचे। वहीं, हैदराबाद ने अपने पर्स में सबसे ज्यादा 2.72 करोड़ रुपये बचाये। उसने 5.27 करोड़ रुपये में 13 खिलाड़ियों को खरीदा।

नीलामी में बिके खिलाड़ियों की सूची और उनका मूल्य

खिलाड़ीटीमकीमत (लाख रुपये में)
एल्टन चिगुम्बुरासदर्न25
समीउल्लाह शिनवारीहैदराबाद18.585
ड्वेन स्मिथइंडिया कैपिटल्स47.36
केविन ओ ब्रायनकोणार्क सूर्यास ओडिशा29.17
रॉस टेलरकोणार्क सूर्यास ओडिशा 50.34
शेल्डन कॉटरेलमणिपाल टाइगर्स 33.56
लियाम प्लंकेटगुजरात41.56
कॉलिन डी ग्रांडहोमइंडिया कैपिटल्स32.36
मोर्ने वान विकगुजरात29.29
डेनियल क्रिश्चियनमणिपाल टाइगर्स56.95
हैमिल्टन मसाकाद्जासदर्न सुपरस्टार्स23.28
लेंडल सिमंसगुजरात37.5
असगर अफगानगुजरात33.17
जेरोम टेलरगुजरात36.17
विनय कुमारकोणार्क सूर्यास ओडिशा33
पवन नेगीसदर्न सुपरस्टार्स40
जीवन मेंडिससदर्न सुपरस्टार्स15.6
पारस खड़कागुजरात12.58
सीक्कुगे प्रसन्नागुजरात22.78
जॉर्ज वर्करहैदराबाद15.5
कमाउ लीवरॉकगुजरात11
रिचर्ड लेवीकोणार्क सूर्यास ओडिशा17
सुरंगा लकमलसदर्न सुपरस्टार्स34
नमन ओझाइंडिया कैपिटल्स 40
इसुरु उडानाहैदराबाद62
रिक्की क्लार्कहैदराबाद38
एंजेलो परेरामणिपाल टाइगर्स41
श्रीवत्स गोस्वामीसदर्न सुपरस्टार्स17
साइब्रांड एंजेलब्रेक्टगुजरात15
स्टुअर्ट बिन्नीहैदराबाद40
चैडविक वाल्टनहैदराबाद60
जसकरन मल्होत्रा​​हैदराबाद10.5
हामिद हसनसदर्न सुपरस्टार्स21
दिलशान मुनावीराकोणार्क सूर्यास ओडिशा15.5
शाहबाज नदीमकोणार्क सूर्यास ओडिशा35
धवल कुलकर्णीइंडिया कैपिटल्स50
फिडेल एडवर्ड्सकोणार्क सूर्यास ओडिशा29
क्रिस मपोफूइंडिया कैपिटल्स40
नाथन कूल्टर नाइलसदर्न सुपरस्टार्स42
बिपुल शर्मागुजरात17
मनोज तिवारीमणिपाल टाइगर्स15
असेला गुणरत्नेमणिपाल टाइगर्स36
सोलोमन मायरमणिपाल टाइगर्स38
अनुरीत सिंहमणिपाल टाइगर्स27
अबू नेचिममणिपाल टाइगर्स19
बेन लाफलिनकोणार्क सूर्यास ओडिशा23
अमित वर्मामणिपाल टाइगर्स26
फैज फजलइंडिया कैपिटल्स25
चिराग गांधीसदर्न सुपरस्टार्स23
नुवान प्रदीपहैदराबाद48.79
सुबोथ भाटीसदर्न सुपरस्टार्स38
योगेश नागरहैदराबाद07
इकबाल अब्दुल्लाइंडिया कैपिटल्स19
राजेश बिश्नोईकोणार्क सूर्यास ओडिशा19
किर्क एडवर्ड्सइंडिया कैपिटल्स11
रॉबिन बिष्टसदर्न सुपरस्टार्स05
राहुल शर्माइंडिया कैपिटल्स31
इमरान खानमणिपाल टाइगर्स12.58
पंकज सिंहइंडिया कैपिटल्स20
प्रवीण ताम्बेकोणार्क सूर्यास ओडिशा28
राहुल शुक्लामणिपाल टाइगर्स31
शैनन गैब्रियलगुजरात17
ज्ञानेश्वर रावइंडिया कैपिटल्स10
दिवेश पठानियाकोणार्क सूर्यास ओडिशा5
अमितोज सिंहमणिपाल टाइगर्स06
जेसल करियासदर्न सुपरस्टार्स15.5
भारत चिपलीइंडिया कैपिटल्स37
समर कादरीगुजरात25
परविंदर अवानाइंडिया कैपिटल्स12
पवन सुयालइंडिया कैपिटल्स17.5
केपी अपन्नाकोणार्क सूर्यास ओडिशा10
चतुरंगा डिसिल्वासदर्न सुपरस्टार्स29
मोनू कुमारसदर्न सुपरस्टार्स10.5
प्रवीण गुप्तामणिपाल टाइगर्स48

LLC 2024 Auction: टीमों के खर्चों का लेखा-जोखा

टीमेंखरीदे गए खिलाड़ीखर्च की गई राशिपर्स में शेष राशि
गुजरात157.42 करोड़ रुपये57.9 लाख रुपये
हैदराबाद135.27 करोड़ रुपये2.72 करोड़ रुपये
इंडिया कैपिटल्स185.49 करोड़ रुपये2.50 करोड़ रुपये
कोणार्क सूर्यास ओडिशा167.43 करोड़ रुपये56.59 लाख रुपये
मणिपाल टाइगर्स177.59 करोड़ रुपये40.225 लाख रुपये
सदर्न सुपरस्टार्स186.40 करोड़ रुपये1.59 करोड़ रुपये