लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के क्वालिफायर-2 में इरफान पठान की अगुआई वाली कोर्णाक सूर्य ओडिशा ने सुरेश रैना की अगुआई वाली टोयम हैदराबाद को 1 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में 16 अक्टूबर को कोर्णाक सूर्य ओडिशा का दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली सदर्न सुपर स्टार्स से मुकाबला होगा। क्वालिफायर -2 की बात करें तो टोयम हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना यह मैच नहीं खेले। गुरकीरत सिंह मान ने टीम की कमान संभाली।
कोर्णाक सूर्य ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में टोयम हैदराबाद की टीम 6 विकेट पर 155 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में हैदराबाद को 12 रन चाहिए थे। गुरकीरत सिंह मान और समीउल्लाह शिनवारी क्रीज पर थे। इरफान पठान गेंदबाजी करने आए। पहली 3 गेंदों पर 9 रन बने। चौथी गेंद पर शिनवारी आउट हो गए। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी क्रीज पर आए। 2 गेंद पर 3 रन चाहिए। बिन्नी ने अगली गेंद पर सिंगल लिया। गुरकीरत आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए।
कोर्णाक सूर्य ओडिशा की बल्लेबाजी
कोर्णाक सूर्य ओडिशा के लिए आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने अर्धशतक जड़ा। कप्तान इरफान पठान ने नाबाद 49 रन बनाए। इसके अलावा श्रीलंका के दिलशान मुनवीरा ने 18 रन बनाए। यूसुफ पठान ने केवल 4 गेंद पर 12 रन बनाए। विनय कुमार 3 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। टोयम हैदराबाद के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने 2, श्रीलंका के नुवान प्रदीप, इसरु उडाना और मोंटी पनेसर ने 1-1 विकेट लिए।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम, BCCI का बड़ा फैसला
टोयम हैदराबाद की बल्लेबाजी
टोयम हैदराबाद की ओर से रिक्की क्लार्क ने 44 गेंद पर 67 रन बनाए। इसके अलावा गुरकीरत मान ने नाबाद 27 रन बनाए। पीटर ट्रिगो ने 15 और समीउल्लाह शिनवारी ने 11 रन बनाए। कोर्णाक सूर्य ओडिशा के लिए दिवेश पठानिया, विनय कुमार, ऑस्ट्रेलिया के बेन लाफलिन, शाहबाज नदीम, केपी अपन्ना और इरफान पठान ने 1-1 विकेट लिए।