लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे मैच में 20 नवंबर 2023 को मणिपाल टाइगर्स ने 10 रन से गुजरात जायंट्स को हरा दिया। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह की अगुआई वाली मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। इसके जवाब में पार्थिव पटेल की अगुआई वाली गुजरात जायंट्स की टीम 9 विकेट पर 163 रन ही बना सकी।

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में 40 ओवर में 17 विकेट गिरे और 336 रन बने, लेकिन सिर्फ एक अर्धशतक लगा। गुजरात जायंट्स के जैक्स कैलिस ने अर्धशतक जड़ा। मणिपाल टाइगर्स की टीम के लिए परविंदर अवाना ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

मणिपाल टाइगर्स की बल्लेबाजी

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मणिपाल टाइगर्स की ओर से जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी हेमिल्टन मस्कादजा ने 18 गेंद पर 37 रन बनाए। तिसाराज परेरा ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए। गुजरात के लिए रजत भाटिया ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी ट्रेंट जॉनस्टन ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

गुजरात जायंट्स की पारी

174 रन का टारगेट चेज करते हुए गुजरात जायंट्स की ओर से ओपनर जैक्स कैलिस 42 गेंद पर 56 रन बनाए। इसके अलावा क्रिस गेल ने 24 गेंद पर 38 रन बनाए। कप्तान पार्थिव पटेल ने 26 गेंद पर 35 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मणिपाल के लिए परविंदर अवाना ने 3 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। तिसारा परेरा ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए