एलएलसी में रविवार को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में पूर्व सालामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत भिड़ गए। गंभीर ने श्रीसंत के ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जमाया जिसके बाद यह लड़ाई शुरू हुई। उस समय ऐसा लगा कि लड़ाई मैदान तक ही सीमित है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैच के बाद श्रीसंत ने वीडियो पोस्ट करके गंभीर को इस लड़ाई की जिम्मेदार बताया।

किसी की इज्जत नहीं करते गौतम गंभीर

श्रीसंत ने वीडियो में कहा, ‘मैं मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उस पर सफाई देना चाहता हूं। वह इंसान हर किसी के साथ लड़ता है वह भी बिना किसी कारण के। वह अपने सीनियर तक की इज्जत नहीं करता, वीरू भाई(सहवाग) की भी नहीं। आज भी वही हुआ। बिना मेरे कुछ बोले वह बहुत कुछ बोलने लगे। उन्हें वह चीजे नहीं बोलनी चाहिए थी।’

श्रीसंत ने खुद बताया बेकसूर

श्रीसंत ने आगे कहा कि इनसब में उनकी कोई गलती नहीं थी। तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘मेरी यहां कोई गलती नहीं थी। मैं बस चीजे साफ करना चाहता था। मिस्टर गौती ने जो किया है वह आज नहीं तो कल सामने आ जाएगा। उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर जो शब्द कहे वह मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। मेरे परिवार, मेरे राज्य ने बहुत कुछ देखा है। मैंने आपके समर्थन से यह लड़ाई लड़ी है। अब लोग बिना कारण के मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ऐसी चीजें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी। मैं आपको जरूर बताऊंगा जो कुछ उन्होंने कहा।’

विराट कोहली-गंभीर विवाद पर भी बोले श्रीसंत

श्रीसंत ने यहां गंभीर और कोहली की लड़ाई को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकते हैं अगर आ अपने साथियों की ही इज्जत नहीं करते। ब्रॉडकास्टिंग के समय भी उनसे विराट के बारे में पूछा जाता है तो वह कुछ नहीं कहते। वह किसी और बारे में बोलते हैं। मैं अब बस यही कहना चाहता हूं कि मैं बहुत दुखी, मेरा परिवार, मेरे चाहने वाले दुखी हैं। मैंने उनके लिए किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। वह लगातार कुछ न कुछ कहते रहे।’