लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2022 के 8वें मुकाबले में 26 सितंबर की रात भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स में भिड़ंत हुई। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज टेटेंडा टाइबू के तूफानी अर्धशतक की मदद से हरभजन सिंह की अगुआई वाली मणिपाल टाइगर्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2022 में पहली बार जीत का स्वाद चखा। टेटेंडा टाइबू ने सिर्फ 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवााड़ा किंग्स को टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी।

भीलवााड़ा किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवााड़ा किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना पाई और 3 रन से मुकाबला गंवा दिया। भीलवााड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। उसका पहला विकेट महज 4 रन के स्कोर पर ही गिर गया था।

इसके बाद विलियम पोर्टरफील्ड और विकेटकीपर मैट प्रायर ने 43 रन की साझेदारी की। विलियम पोर्टरफील्ड 23 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। आठ रन बाद मैट प्रायर भी 17 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। तन्मय श्रीवास्तव, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

भीलवाड़ा किंग्स के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। तन्मय श्रीवास्तव 24 गेंद में 26, यूसुफ पठान 21 गेंद में 42 रन और इरफान पठान ने 14 गेंद में 23 रन ठोके, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। यूसुफ पठान ने 2 चौके, 4 छक्के, जबकि इरफान ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। मणिपाल टाइगर्स की ओर से दिलहारा फर्नांडो ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए।

हरभजन सिंह ने 3 ओवर में 16 और परविंदर अवाना ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए। मुथैया मुरलीधरन भी एक विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत शानदार रही। न्यूजीलैंड के जेसी रायडर और टेंटेडा टाइबू ने पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 109 रन की साझेदारी की। जेसी रायडर 35 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए।

टेंटेडा टाइबू 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 30 गेंद में 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोरी एंडरसन ने 21 गेंद में 24 और मोहम्मद कैफ ने 25 गेंद में 28 रन की पारियां खेलीं। भीलवााड़ा किंग्स के टिनो बेस्ट ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यूसुफ पठान ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि फिडेल एडवर्ड्स और जेसल कारिया एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

सोमवार 26 सितंबर के मैच के बाद एलएलसी 2022 की पॉइंट्स टेबल (अंक तालिका) में गौतम गंभीर की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स शीर्ष पर है। उसके 4 मैच में 5 अंक हैं। उसने अब तक 2 मैच जीते हैं, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। तिलकरत्ने दिलशान की अगुआई वाली गुजरात जायंट्स के भी 4 मैच में 5 अंक हैं।

Legends League Cricket 2022 Points Table After Manipal Tigers vs Bhilwara Kings Match
आठ मैच होने के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 की पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति। (सोर्स- ट्विटर@llct20)

हालांकि, वह नेट रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर पर है। उसने भी अब तक 2 मैच जीते, जबकि एक में हार झेली है। उसका भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के 4-4 मैच में 3-3 अंक हैं। मणिपाल टाइगर्स तीसरे और और भीलवाड़ा किंग्स चौथे नंबर पर है। दोनों ने 2-2 मैच में हार झेली है। बारिश के कारण दोनों के एक-एक मैच रद्द हो गए हैं।