प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के सबसे महंगे खिलाड़ी नितिन तोमर की कप्तानी वाली नई टीम यूपी योद्धा ने शनिवार को बेंगलुरू बुल्स को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया। यूपी ने मनकापुर इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरू को 27-32 से मात दी। यह यूपी की लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को मात दी थी। यूपी के लिए नितिन ने सर्वाधिक नौ अंक लिए जबकि रेशांक देवाडिगा ने पांच अंक हासिल किए।

बेंगलुरू के लिए रोहित ने सर्वाधिक 11 अंक लिए। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ सका। यूपी टीम शुरू से ही बेंगलुरू पर भारी रही और शुरुआती दो मिनट में ही उसने बेंगलुरू पर 3-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन रोहित कुमार ने सफल रेड मारते हुए बेंगलुरू को दो अंक दिलाए। हालांकि बेंगलुरू, यूपी पर हावी नहीं हो सकी और यूपी लगातर अंक लेकर बेंगलुरू से आगे निकल रही थी।

बेंगलुरू बीच-बीच में अंक लेकर उसके बराबर पहुंचने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हाफ टाइम तक वह यूपी से 10 अंक पीछे रही। हाफ मिनट में यूपी 18-8 की बढ़त के साथ गई। दूसरे हाफ में जरूर बेंगलुरू ने आक्रामक खेल दिखाया। शुरुआती मिनटों में उसने कुछ अंक हासिल किए, लेकिन इस दौरान यूपी ने भी लगातार अंक लेकर 10 अंकों का फासला कायम रखा। स्कोर यूपी के पक्ष में 22-12 था। यहां से 28वें मिनट में बेंगलुरू ने लगातार अंक लेने शुरू किए और स्कोर 15-23 कर दिया।

30वें मिनट में रोहित ने सफल रेड डालते हुए स्कोर 20-25 कर दिया था। यहां से लगने लगा था कि बेंगलुरू वापसी कर लेगी, लेकिन नितिन ने 32वें मिनट में तीन अंक लेकर स्कोर 28-21 कर दिया। हालांकि इसके बाद भी बेंगलुरू ने कुछ अंक लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी। रेड से यूपी ने 18 अंक हासिल किए जबकि टैकल से उसने नौ अंक लिए। ऑल आउट से उसने दो अंक जुटाए जबकि तीन अतिरिक्त अंक भी उसने हासिल किए। बेंगलुरू की टीम ने रेड से 17 अंक लिए और टैकल से चार अंक ही ले पाई। उसने दो ऑल आउट अंक और चार अतिरिक्त अंक लिए।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, Bengaluru Bulls vs UP Yoddha Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”300″]

10:13 PM : यूपी योद्धा ने 5 अंक से मैच जीता। ये बेंगलुरु की पहली हार है।

10:09 PM : मैच खत्म होने में 4 मिनट का वक्त बाकी। यूपी के पास 4 अंक की बढ़त।

10:03 PM : अनुशासन तोड़ने के चलते प्रदीप नरवाल मैच से 2 मिनट के लिए आउट।

10:00 PM : बेंगलुरु बुल्स ने मैच में गजब वापसी की। यूपी के पास महज 4 अंक की लीड।

9:55 PM : बेंगलुरु बुल्स को एक साथ 5 अंक मिले। यूपी योद्धा ऑलआउट। बेंगलुरु 20, यूपी 25

9:50 PM : नितिन तोमर और पंकज आउट। वहीं राजेश नरवाल को येलो कार्ड मिला। यूपी 22, बेंगलुरु 12

9:46 PM : बेंगलुरु पर संकट बढ़ता हुआ। यूपी के पास 12 अंकों की बढ़त। बेंगलुरु 10,यूपी 22

9:41 PM : दूसरे राउंड में 2 मिनट का खेल हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स ने 1 अंक हासिल किया। यूपी 19, बेंगलुरु 8

9:35 PM : पहला राउंड खत्म। बेंगलुरु (8) मैच में 10 अंकों से पिछड़ती हुई।

9:33 PM : बेंगलुरु बुल्स मैच में पिछड़ता हुआ। टीम ऑलआउट के करीब जाती हुई। पहला हाफ खत्म होने में 1 मिनट का समय बाकी।

9:27 PM : प्रदीप नरवाल मैच में नहीं चल पा रहे हैं। यूपी ने 4 अंकों की बढ़त बना ली है।

9:21 PM : यूपी ने 5 अंकों की बढ़त बना ली है। बेंगलुरु 2, यूपी 7

9:17 PM : मैच में यूपी ने लगातार तीन प्वाइंट्स जुटाए। बेंगलुरु अभी भी खाता खुलने के इंतजार में।

9:12 PM : यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

9:05 PM : बेंगलुरु बुल्स :

रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह

डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार

ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार

यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, U Mumba vs Dabang DelhiMatch :

9:00 PM : यूपी योद्धा :

रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह

डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस

ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील