बंगाल वॉरियर्स ने रविवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर करते हुए नई टीम यूपी योद्धा पर बड़ी जीत हासिल की और यूपी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया। मानकापुर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल ने यूपी को 40-18 से हराया। यह बंगाल की दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है, जबकि यूपी की तीन मैचों में पहली हार।
बंगाल की टीम से विनोद कुमार ने आठ अंक लिए, जबकि जांग कुन ली ने सात अंक, वहीं मनिंदर सिंह ने छह अंक लिए। यूपी के लिए सुरेंदर कुमार ने सबसे ज्यादा पांच जबकि कप्तान नितिन तोमर ने तीन अंक हासिल किए। बंगाल की जीत की अहम वजह उसका आक्रमण रहा। रेड से उसने 22 अंक लिए, जबकि यूपी सिर्फ 13 अंक ही रेड से ले पाई। वहीं बंगाल ने छह अंक ऑल आउट से लिए। यूपी एक भी ऑल आउट नहीं ले पाई। टैकल से बंगाल ने नौ अंक जुटाए, जबकि यूपी ने चार अंक जुटाए।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, Bengaluru Bulls vs Patna Pirates Match :
दोनों टीमों की शुरुआती रेड असफल रहने के बाद मैच का पहला अंक बंगाल ने लिया। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली ने सफल रेड मारते हुए बंगाल को पहला अंक दिलाया। इसी सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी यूपी के कप्तान नितिन ने अगले ही पल स्कोर बराबर कर लिया, लेकिन फिर बंगाल ने अपना दबदबा दिखाया और लगातार नौ अंक लेकर स्कोर 11-2 कर दिया।
नौवें मिनट में सुरेंदर सिंह ने यूपी को दो अंक दिलाए। हालंकि इससे ज्यादा अंतर नहीं पड़ा क्योंकि बंगाल ने यूपी को बराबरी के आस-पास भी नहीं भटकने दिया। दबाव में यूपी टीम रक्षात्मक हो गई और उसका पूरा ध्यान टैकल से अंक लेने पर केंद्रित हो गया। लेकिन इस रणनीति के बाद भी वह बंगाल को पीछे नहीं कर पाई। बंगाल ने हाफ टाइम तक 23-8 की बड़ी बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में भी कहानी नहीं बदली और यूपी लगातार अंक गंवाती रही और बंगाल लगातार अंक लेती रही। दोनों टीमों ने तीन-तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, Bengal Warriors vs UP Yoddha Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”301″]
8:56 PM : बंगाल ने यूपी पर 20 अंकों से जीत दर्ज की।
8:53 PM : बंगाल के पास इस वक्त यूपी की तुलना में दोगुने से भी अधिक प्वाइंट्स हैं। यहां से बंगाल की जीत निश्चित है। यूपी 16, बंगाल 38
8:49 PM : मुकाबला खत्म होने में 4 मिनट का समय बाकी है। यूपी इस वक्त 15, जबकि बंगाल 37 प्वाइंट्स के साथ खेल रही है।
8:41 PM : बंगाल मैच में पहली बार ऑलआउट। मैच खत्म होने में 9 मिनट का समय बाकी। यूपी 12, बंगाल 34
8:38 PM : बंगाल वॉरियर्स ने सुपर टैकल किया। इस वक्त बंगाल के पास 20 प्वाइंट्स की लीड है। यूपी 10, बंगाल 30
8:34 PM : मैच खत्म होने में 10 मिनट का समय बाकी। बंगाल के पास 16 अंकों की लीड।
8:29 PM : बंगाल ने 25 अंक जुटा लिए हैं, जबकि यूपी के पास महज 9 प्वाइंट्स हैं।
8:21 PM : पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स के पास 14 अंको की बढ़त है। यूपी 8, बंगाल 22
8:18 PM : यूपी मैच में दूसरी बार ऑलआउट हो चुकी है। बंगाल के पास 15 प्वाइंट्स की बढ़त।
8:13 PM : बंगाल वॉरियर्स ने बढ़त जारी रखी हुई है। यूपी 6, बंगाल 15
8:07 PM : यूपी योद्धा ऑलआउट हो चुकी है। बंगाल ने शानदार पढ़त बना ली है। बंगाल 11, यूपी 2
8:03 PM : बंगाल वॉरियर्स ने मैच में 2 अंकों की बढ़त हना ली है। यूपी 2, बंगाल 4
7:59 PM : यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
7:40 PM : यूपी योद्धा :
रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह
डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस
ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील
7:30 PM : बंगाल वॉरियर्स :
रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार
डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह
ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली

