अपने दूसरे घर में खेल रही बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में बुधवार को बंगाल वॉरियर्स को 31-25 से हरा दिया। यहां के मानकापुर स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दूसरे हाफ में मेजबान टीम मेहमान पर भारी साबित हुए और सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। सीजन-5 में अब तक खेले गए पांच मैचों में से उसे दो में जीत और दो में हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। बेंगलुरू की जीत के हीरो, अजय कुमार रहे जिन्होंने दूसरे हाफ में अहम समय पर रेड से जरूरी अंक जुटाए और अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। कप्तान रोहित कुमार ने छह अंक जुटाए।
बंगाल के लिए दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली ने सबसे ज्यादा आठ अंक लिए। रोहित ने अपनी टीम की तरफ से पहली रेड डाली और बंगाल के दो बड़े खिलाड़ियों को आउट कर दो अंक लिए। बंगाल की टीम का अहम हिस्सा जांग कुन ली मैट से बाहर जा चुके थे। विनोद कुमार की रेड को असफल करते हुए बेंगलुरू ने स्कोर 3-0 कर लिया था, लेकिन मनिंदर सिंह ने सफल रेड मार बंगाल का खाता खोला और दो अंक दिलाए। मेजबान टीम के कप्तान रोहित आउट हो गए थे, लेकिन अगले ही पल अजय कुमार ने सफल रेड मारते हुए रोहित को वापस आने का मौका दिया।
बेंगलुरू 5-2 से आगे थी, लेकिन 10वें मिनट तक बंगाल ने 5-5 से बराबर कर ली थी और फिर 7-5 से आगे निकल गई। उसके पास बेंगलुरू को ऑल आउट करने का मौका था, लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं होने दिया, बल्कि अपनी टीम को एक अंक दिलाकर लौटे और फिर जांग कुन ली को आउट कर बेंगलुरू ने 9-8 की बढ़त ले ली।
15वें मिनट में रोहित ‘डू ऑर डाई’ रेड में धरे गए और बंगाल ने 9-9 से बराबरी कर ली। बेंगलुरू ने अगले ही पल सुपर टैकल करते हुए एकबार फिर बढ़त ले ली, जिसे कायम रखते हुए वह हाफ टाइम में 12-10 के स्कोर के साथ गई। दूसरे हाफ में हालांकि बंगाल ने जल्द ही बराबरी कर ली। इस बीच बेंगलुरू के कोच ने रवींद्र पहल की जगह हर्ष नाइक को उतारा और उन्होंने सफल रेड मारत हुए एकबार फिर मेजबान टीम को दो अंकों से आगे कर दिया। हालांकि उसकी यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रह पाई क्योंकि बंगाल ने बेंगलुरू को ऑल आउट कर 16-15 की बढ़त ले ली।
लेकिन अजय कुमार ने 36वें मिनट में सफल रेड मारते हुए स्कोर 20-16 कर दिया और फिर बेंगलुरू मेहमान टीम को ऑल आउट कर 24-19 से आगे निकल गई। यहां से मेजबान टीम पूरी तरह से बंगाल पर हावी हो गई थी। बंगाल दवाब में थी और उसके लिए इन अंकों के अंतर को पाटना मुश्किल साबित हुआ। आखिरी मिनट में बेंगलुरू ने सिर्फ समय निकाला और बिना जोखिम लए अपनी बढ़त को बनाए रखा और जीत हासिल की।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, Bengaluru Bulls vs Bengal Warriors Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”305″]
8:57 PM : बेंगलुरु वॉरियर्स ने 6 अंक से मैच जीता।
8:47 PM : बेंगलुरु 27, जबकि बंगाल उनसे 7 अंक पीछे। यहां से मैच खत्म होने में 6 मिनट बचे हैं।
8:41 PM : बंगाल वॉरियर्स मैच में पहली बार ऑलआउट। बेंगलुरु के पास 6 प्वाइंट्स की लीड।
8:33 PM : बेंगलुरु के अजय कुमार ने सुपर रेड में चार खिलाड़ियों को आउट किया। बंगाल के ऑलआउट के करीब।
8:29 PM : बेंगलुरु बुल्स पहली बार मैच में ऑलआउट। बेंगलुरु 15, बंगाल 16.
8:25 PM : आशीष डिफेंस में अभी तक 3 अंक ले चुके हैं। हालांकि रेड में कोई प्वाइंट्स लेने में नाकाम।
8:20 PM : पहले राउंड तक बेंगलुरु बुल्स (12) के पास 2 अंक की बढ़त है।
8:17 PM : बेंगलुरु इस वक्त 2 अंक की लीड बना चुका है। पहला राउंड खत्म होने में ढाई मिनट का समय बाकी।
8:11 PM : बेंगलुरु बुल्स ऑलआउट के करीब। तभी रेडर रोहित कुमार ने एक प्वाइंट लिया। इसके बाद चैन कुन ली को सुपर टैकल कर टीम ने 2 अंक जुटाए। बेंगलुरु 9, बंगाल 8
8:08 PM : बंगाल ने मैच में तेजी दिखाते हुए अंक जुटाने शुरू किए। बंगाल 4, बेंगलुरु 5
8:03 PM : टॉस जीतकर बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल पर 3 प्वाइंट्स की लीड बनाई।

