Premier Badminton League, PBL 2017 Auction: वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन के लिए सोमवार को नीलामी होगी। इस नीलामी में इस साल देश और दुनिया के 120 नामी-गिरामी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। वर्ल्ड नम्बर-1 डेनमार्क के विक्टर एलेक्ससेन, महिला वर्ल्ड नम्बर-1 ताइवान की ताए जू यिंग, रियो ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन और भारत की स्टार पीवी सिंधु के लिए सबसे अधिक बोली लगने की उम्मीद है।
ये खिलाड़ी हर टीम मालिक की सूची में होंगे और इसी कारण यह नीलामी काफी रोचक होने वाली है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए 2.12 करोड़ रुपये खर्च करने की आजादी होगी। भारतीय बैडमिंटन संघ की देखरेख में आयोजित होने वाले पीबीएल ने सबसे अमीर लीग के रूप में पहचान कायम कर ली है और इसी कारण इसमें हर साल टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस साल टीमें छह करोड़ रुपये के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी।
इस साल 10 ओलम्पिक पदकधारी, जिनमें तीन एक से अधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी शामिल हैं, ने हाल ही में समाप्त बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2017 में पदक जीतने वाले आठ खिलाड़ियों के साथ नीलामी में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। इस कारण दिसम्बर में होने वाली इस लीग में अब तक की सबसे अच्छी खेप उतरने की उम्मीद की जा रही है।
पीबीएल सीजन-3 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।
नीलामी में भारत के शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी भी आकर्षण का केंद्र होगी। किदाम्बी श्रीकांत भी इस साल भी नीलामी में हैं और उनके रहते लीग का रोमांच बढ़ जाएगा। मजेदार बात यह है कि इस साल इस लीग में चीन का भी प्रतिनिधित्व होगा। इस साल वर्ल्ड नम्बर-11 पुरुष खिलाड़ी तियान होवेई खुद को इस प्रतिस्पर्धा में झोंक रहे हैं।
वोडाफोन पीबीएल-3 में इस साल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल दो नई फ्रेंचाइजी टीमें लीग से जुड़ रही हैं। यह 22 दिसम्बर को शुरू होगी और 14 जनवरी, 2018 को समाप्त होगी। इस साल इसके मैच मुम्बई, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी के अत्याधुनिक खेल परिसरों में खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम एक खिलाड़ी पर अधिकतम 72 लाख रुपये खर्च कर सकती है। हर टीम के पास खर्च करने के लिए 2.12 करोड़ रुपये होंगे।
सभी मौजूद खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा। छह मौजूदा टीमों को ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) ऑप्शन लगाने का अधिकार होगा। इससे न सिर्फ नीलामी प्रक्रिया रोचक होगी बल्कि इससे हर टीम की रणनीतिक समझ भी सामने आएगी।
Premier Badminton League 2017 Auction:
– सुंग जी हूं को कोई खरीदार नहीं मिला, उनकी बोली फिर से अगले राउंड में लगेगी विश्व के नंबर दो खिलाड़ी सोन वान हो इस बार मुंबई रॉकेट्स के साथ होंगे। उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा गया। वर्ल्ड चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन एक बार फिर बेंगलुरु ब्लास्टर्स के साथ खेलेंगे। उन्हें भी 50 लाख रुपये में खरीदा गया।
– ताए जू यिंग पहले खिलाड़ी। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 52 लाख रुपये में खरीदा। ताइवान की जू वेई वांग को भी इतनी ही कीमत में नॉर्थ ईस्टर्न वारियर्स ने खरीदा। कैरोलिना मरीन हैदराबाद हंटर्स के साथ ही रहेंगी। उन्हें अपनी पुरानी टीम के साथ रहने के 50 लाख रुपये मिलेंगे।
– नीलामी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीएआई के अध्यक्ष और पीबीएल के चेयरमैन हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “पीबीएल बैडमिंटन में ग्लोबल ब्रांड बन चुका है। दुनिया और देश के बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी इसकी इस साख पर मुहर लगाती है। हम तीसरे सीजन के साथ वापस आ चुके हैं और हमें इसकी खुशी है। हमें उम्मीद है कि तीसरा सीजन खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों के लिए भी रोचक साबित होगा। ”
– पीबीएल बोली में मौजूद निवर्तमान चैंपियंस चेन्नई स्मैशर्स की यूनिट।
Here are the representatives of the defending champions @ChennaiSmashers. #PBLAuction
We will be starting soon! pic.twitter.com/VMP8b3smSS
— Premier Badminton League (@PBLIndiaLive) October 9, 2017
– मौजूदा विश्व चैम्पियन एलेक्ससेन, कोरिया के रोन वान हो, भारत के श्रीकांत पुरुष खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिक सकते हैं जबकि ताए जू, मारिन, सिंधु, सायना नेहवाल, कोरिया की सुंग जी ह्यून और ताइवान की जू वेई वांग के लिए महिला वर्ग में सबसे अधिक बोली लग सकती है। इस साल नीलामी के माध्यम से 11 देशों, जिनमें चीन, कोरिया, ताइवान, थाईलैंड, जर्मनी और हांगकांग प्रमुख हैं, के खिलाड़ी लीग में खेलते नजर आएंगे।
– बोली प्रक्रिया में हिस्सा लेने को मौजूद अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स की यूनिट।
Take a look at the Ahmedabad Smash Masters unit present at the auction. #PBLAuction pic.twitter.com/EUatNwwNXo
— Premier Badminton League (@PBLIndiaLive) October 9, 2017
– रॉबर्ट हेटन बोली प्रक्रिया को मॉनिटर करेंगे। बोली से ठीक पहने उन्होंने क्या कहा, सुनिए।
– 24 दिनों तक चलने वाली इस सील में आठ टीमें-दिल्ली एसर्स, मुम्बई रॉकेट्स, बेंगलुरू ब्लास्टर्स, चेन्नई स्मैशर्स, हैदराबाद हंटर्स, नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स, अहमदाबाद स्पैश मास्टर्स औ्र अवध वॉरियर्स एक्शन में दिखेंगे।
The man who will be bringing down the hammer, @BobHayton, has a word with us ahead of #PBLAuction. Watch! pic.twitter.com/fW6vVzHVuQ
— Premier Badminton League (@PBLIndiaLive) October 9, 2017
– सारी तैयारियां हो चुकी हैं। कुछ ही देर में बोली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
The preparations are done.
The stage is set.
The team owners are ready.Stay with us as we bring you all the updates of #PBLAuction pic.twitter.com/RYbnRuzWPu
— Premier Badminton League (@PBLIndiaLive) October 9, 2017

