फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे अंतिम टेस्‍ट में जीत के लिए 480 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72 ओवर में 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। फिलहाल हाशिम अमला 23 और एबी डिविलिसयर्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरी पारी में मैदान पर उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके सलामी बल्लेबाज डी. एल्गर सस्ते में चलते बने। एल्गर को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद टीम इंडिया को दूसरे विकेट के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। मैच के 39वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने अफ्रीका को दूसरा झटका तेंबा भावुमा के रूप में दिया। आउट होने से पहले तेंबा ने 117 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली।

इससे पहले फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्‍ट में भारत ने अपनी दूसरी पारी 267 (5 विकेट) पर घोषित कर दी। पहली पारी में मिले बढ़त के हिसाब से टीम इंडिया का कुल स्कोर 480 है और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 481 रन बनाने हैं। अजिंक्य रहाणे एक बार फिर भारत के लिए संकटमोचक बनकर उतरे। उन्होंने लगातार कोटला मैदान पर दूसरा शतक जड़ा। हालांकि कोहली अपना शतक पूरा करने में नाकाम रहे और 88 के निजी स्कोर पर उन्हें एबॉट ने एलबीडब्ल्यू कर पेवेलियन की राह दिखाई।

Live Cricket Scorecard: India vs South Africa

क्‍या हुआ तीसरे दिन

तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण नौ ओवर पहले खत्म कर दिया गया था। उस समय कोहली 83 और रहाणे 52 रन बनाकर खेल रहे थे। ये दोनों उस समय बल्लेबाजी करने उतरे, जब भारत 57 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में था। सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ने वाले कोहली ने 154 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके जड़े, जबकि सीरीज में इकलौता शतक लगाने वाले रहाणे ने 152 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके मारे।

भारत पहली पारी: 334
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 121

भारत दूसरी पारी:
मुरली विजय का विलास बो मोर्कल 03
शिखर धवन बो मोर्कल 21
रोहित शर्मा बो मोर्कल 00
चेतेश्वर पुजारा बो ताहिर 28
विराट कोहली पगबाधा बो एबोट 88
अजिंक्य रहाणे नाबाद 100
रिद्धिमान साहा नाबाद 23

अतिरिक्त: 04
कुल: 100 . 1 ओवर में पांच विकेट पर: 267 रन :पारी घोषित:
विकेट पतन: 1-4, 2-8, 3-53, 4-57, 5-211

गेंदबाजी:
मोर्कल 21-6-51-3
एबोट 22-9-47-1
पीट 18-1-53-0
ताहिर 26.1-4-74-1
एल्गर 13-1-40-0

चौथे टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर रहाणे ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, जानिए क्‍यों खास है उनकी सेंचुरी

तीसरे दिन का हाल जानने के लिए क्लिक करें 

दूसरे दिन के खेल के बारे में यहां पढ़ें 

पहले दिन का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें