अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) छोड़ने के बाद अमेरिका की मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी से जुड़ेंगे। बीबीसी ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेसी को सऊदी प्रो लीग की ओर से अल हिलाल में जुड़ने के लिए बड़ा ऑफर मिला था। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसमें लीग में खेलते हैं, लेकिन मेसी ने इसे स्वीकार नहीं किया। रोनाल्डो अल-नस्र का हिस्सा हैं। रिपोर्ट ने अर्जेंटीना के दिग्गज की अपने पुराने क्लब बार्सिलोना में वापसी की अटकलों पर भी विराम लगा दिया।

लियोनेल मेसी के जुड़ने से अमेरिकी फुटबॉल को काफी फायदा होगा। इससे पहले उससे पेले, डेविड बेकहम और थिएरी हेनरी जैसे सुपरस्टार जुड़ चुके हैं। 35 वर्षीय मेसी 2021 में पीएसजी के साथ जुड़े थे। इससे पहले वह 17 साल तक बार्सिलोना के साथ जुड़े रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्लब को 35 खिताब जीतने में मदद की। इसमें चार चैंपियंस लीग, 10 स्पेनिश लीग और सात कोपा डेल रे खिताब शामिल थे।

778 मैच में 672 गोल

बार्सिलोना में मेसी ने दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड छह बैलन डी’ओर अवार्ड अपने नाम किए। उन्होंने 778 मैच में 672 गोल किए और वह टीम के लिए अबतक सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी हैं। स्पेनिश लीग में भी शीर्ष गोल स्कोरर हैं। उन्होंने 520 मैचों में 474 गोल किए हैं।

मेसी आठ सीजन में स्पेनिश लीग में शीर्ष स्कोरर

मेसी आठ सीजन में स्पेनिश लीग में शीर्ष स्कोरर थे और छह मौकों पर चैंपियंस लीग में शीर्ष स्कोरर थे। रियल मैड्रिड के खिलाफ उनके 26 गोल बार्सिलोना के लिए “एल क्लासिको” मैच में रिकॉर्ड है। पीएसजी के लिए मेसी ने सभी 75 मैच खेले, जिसमें 34 गोल किए और 32 बार गोल असिस्ट किया और उन्हें इस साल लीग वन ट्रॉफी जीतने में मदद की। मेसी की अर्जेंटीना टीम पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप जीती थी।