दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अमेरिका के मेजर लीग सॉकर (MLS) में इंटर मियामी (Inter Miami) के लिए डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के आखिरी मिनट में फ्री किक मारी और अपनी टीम को लीग्स कप में क्रूज अजुल पर 2-1 से जीत दिलाई। इस मैच के बाद मेसी के सम्मान में 808 बकरियों की मदद से उनकी तस्वीर बनाई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मेसी इंटर मियामी के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे। क्लब से जुड़ने के बाद वह इस मैच में सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरे। उन्होंने तुरंत प्रभाव डाला और कई मौके बनाए। उन्होंने 94वें मिनट में अपना जादू दिखाया और पेनल्टी एरिया के ठीक बाहर फ्री किक से गोल कर दिया। अपने प्रसिद्ध बाएं पैर का उपयोग करते हुए मेसी ने गेंद गोल मारा, जिससे इंटर मियामी को जीत मिली।
808 गोल के आंकड़े पर पहुंचे
इस गोल के साथ ही मेसी एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर में 808 गोल के आंकड़े पर पहुंच गये। उनके इस खास उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए लेज ने 808 बकरियों का एक वीडियो बनाया, जिसके जरिये उनका चेहरा बना था। बकरियों का इस्तेमाल मेसी को GOAT बताने के लिए गया। GOAT का मतलब है – Greatest of all time यानी सर्वकालिक महान। नीचे इसका वीडियो है।
सर्वकालिक महान फुटबॉलर
लियोनेल मेसी का एमएलएस के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि उन्हें सर्वकालिक महान फुटबॉलर्स में से एक क्यों माना जाता है। मेसी ने दूसरे हाफ की शुरुआत में मैदान पर कदम रखा। उस समय मैच में इंटर मियामी की टीम 1-0 से आगे थी। लियोनल मेसी ने मिडफील्डर बेंजामिन क्रेमास्ची को गले लगाया। बेंजामिन के सब्सीट्यूट के रूप में ही लियोनल मेसी की मैच में एंट्री हुई। मेसी के मदैान पर आते ही स्टेडियम में मौजूद करीब 21 हजार दर्शकों ने उनका खड़े होकर स्वागत किया। स्टेडियम में मौजूद लगभग हर फुटबॉल प्रेमी इस दुर्लभ पल को अपने कैमरे में कैद करने को आतुर दिखा।