विश्व फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी का हालिया भारत दौरा केवल एक खेल आयोजन नहीं था। ‘GOAT India Tour 2025’ के नाम से आयोजित यह दौरा करोड़ों रुपये के बजट, प्रीमियम टिकटिंग और बड़े प्रायोजकों से जुड़ा एक व्यावसायिक कार्यक्रम था। दौरे का उद्देश्य भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने, खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना और लियोनल मेसी के वैश्विक ब्रांड को भारतीय बाजार से जोड़ना था।
आयोजन का दावा था कि इससे भारत में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ेगी, लेकिन दौरे के दौरान और बाद में इसके खर्च, आयोजन प्रक्रिया, पीआर प्रबंधन और टिकट व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। लियोनल मेसी की उपस्थिति के लिए आयोजकों ने कितनी राशि खर्च की, यह पैसा किन स्रोतों से आया, आयोजन की जिम्मेदारी किस एजेंसी के पास थी और यह दौरा विवादों में कैसे घिरा, यह रिपोर्ट इन सभी पहलुओं की पड़ताल करती है।
‘GOAT India Tour 2025’ के प्रमुख कार्यक्रम
- लियोनल मेसी का दौरा 13 से 15 दिसंबर 2025 तक देश के चार प्रमुख शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
- इस दौरान कोलकाता में मेसी को अपनी ही प्रतिमा का अनावरण करना था। 20 मिनट का प्रदर्शनी मैच खेलना था। शहर के साल्ट लेक स्टेडियम में कुल 45 मिनट का कार्यक्रम था।
- हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में प्रीमियम फैन मीट-एंड-ग्रीट सेशंस (सिर्फ चंद लोगों के लिए उपलब्ध एक्सक्लूसिव पैकेज)।
- युवा खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल-संबंधी गतिविधियां।
- फुटबॉल और सामाजिक कारणों के लिए प्रेरणा कार्यक्रम और युवाओं से इंटरैक्शन।
वित्तीय आंकड़े
- द वीक की खबर के अनुसार, आयोजकों को इस टूर से मुनाफा होने के साथ-साथ टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी को 100 से 200 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद थी।
- इवेंट का कुल बजट बहुत बड़ा (लगभग 150 से 200 करोड़ रुपये) था। इसमें लॉजिस्टिक्स, प्रोडक्शन, सुरक्षा आदि शामिल थी।
- मर्चेंडाइज और ऐड-ऑन (जर्सी की बिक्री, ऑटोग्राफ भी शामिल) से 10 से 20 करोड़ रुपये कमाई की उम्मीद थी।
- कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में करीब दो से तीन लाख लोगों ने टिकट खरीदे। इसका मतलब इन शहरों में 50 से 80 करोड़ रुपये कमाए गए।
- टिकट की कीमतें कोलकाता (4366 रुपये से ज्यादा), हैदराबाद (2250 रुपये से ज्यादा), मुंबई (7080 रुपये से ज्यादा) और दिल्ली (4720 रुपये से ज्यादा) थीं।
- इसमें प्रीमियम टिकट की कीमत 50 हजार रुपये तक थी। टिकट डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए बेचे गए।
- प्रशंसकों से जुड़े इस इवेंट से 100 से 150 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान था। इनका मकसद आयोजकों को बिना स्पॉन्सर वाले खर्चों को कवर करने में मदद करना था।
- आयोजकों का कुल खर्च 150 से 200 करोड़ होने का अनुमान था, जिसमें कई शहरों वाले इवेंट के लिए हाई-प्रोफाइल लॉजिस्टिक्स शामिल थे।
- मेसी के लिए अपीयरेंस फीस 100 से 150 करोड़ रुपये होने का अनुमान था, जबकि टीम के साथी लुई सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के शामिल होने के लिए 20 से 30 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फीस का अनुमान था।
- इस तरह के नॉन-कॉम्पिटिटिव इवेंट्स के लिए लियोनल मेसी के अकेले आने की फीस आमतौर पर करीब 90 से 136 करोड़ रुपये होती है, जिसे भारतीय बाजार के हिसाब से तय किया गया।
- ट्रैवल और लॉजिस्टिक्स का अनुमान 20 से 30 करोड़ था, जिसमें प्राइवेट जेट, सिक्योरिटी, रहने की जगह और चार शहरों में ग्राउंड ट्रांसपोर्ट शामिल था।
- इवेंट प्रोडक्शन का अनुमान 15 से 25 करोड़ था, जिसमें कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जैसे मैदान के किराए और प्रदर्शनी मैच और कॉन्सर्ट के आयोजन का खर्च शामिल था।
- इसमें लाइटिंग, साउंड और इंश्योरेंस भी शामिल थे। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम की अनुमानित क्षमता एक लाख बीस हजार है। इस कारण सेटअप की लागत बढ़ गई।
- मार्केटिंग और स्टाफिंग लागत का अनुमान 10 से 15 करोड़ रुपये था, जिसमें प्रमोशन व स्टाफ, इंटरनेशनल क्रू और यूथ इवेंट्स के लिए AIFF के साथ लोकल पार्टनरशिप शामिल थी।
- अन्य लागतों में GST (18 प्रतिशत) जैसी आकस्मिकताएं और सेलिब्रिटी ऐड-ऑन से होने वाले संभावित अतिरिक्त खर्च शामिल थे।
- इन लागतों को स्पॉन्सरशिप और प्री-सेल्स के जरिये कवर किया गया, जिससे फंडिंग की कमी से बचा जा सका। फंड की कमी के कारण ही केरल का मैच रद्द करना पड़ा था।
- स्पॉन्सरशिप कुल मिलाकर करीब 120 से 180 करोड़ रुपये (बजट का 70–80 प्रतिशत) थी। इसने अधिकांश अपीयरेंस फीस और प्रोडक्शन लागत को कवर किया, जिससे इवेंट संभव हो पाया।
- अन्य पहलुओं में मीडिया टाई-अप और इन-काइंड सपोर्ट से 20 से 40 करोड़ रुपये अतिरिक्त शामिल थे।
टिकट से राजस्व: टिकट कीमतें 4 हजार से 15 हजार रुपये तक की थीं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि दो लाख से तीन लाख रुपये तक में टिकट बके, जिससे लगभग 50 से 80 करोड़ रुपये की आय हुई।
मीट-एंड-ग्रीट और प्रीमियम पैकेज: कुछ पैकेजों की कीमत 9.95 लाख रुपये से ज्यादा थी। इनसे 30 से 50 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
कुल मिलाकर इवेंट को लाभ-लाभकारी बनाने की योजना थी, लेकिन वास्तविक परिणाम विवादों के कारण बहुत अलग रहे।
इवेंट का आयोजक (PR / Event Agency)
- इस इवेंट का बैनर और आयोजन शताद्रु दत्ता इनेशिएटिव (Satadru Dutta Initiative) के तहत किया गया था। यह समूह पहले भी दिग्गज खिलाड़ियों के भारत में कार्यक्रमों का प्रबंधन कर चुका है।
- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि प्रमुख भारतीय इवेंट मैनेजमेंट फर्म Wizcraft इसका आयोजन कर रही है, लेकिन Wizcraft ने साफ किया कि उसने इस इवेंट का आयोजन नहीं किया।
- इसका मतलब है कि कोई बेहद स्थापित PR/इवेंट एजेंसी आधिकारिक रूप से मेसी के ‘GOAT India Tour 2025’ से जुड़ी नहीं थी। विवादों के बाद मूल आयोजक ही मुख्य फोकस बन गया।
कोलकाता इवेंट में अफरा-तफरी
साल्ट लेक स्टेडियम के कार्यक्रम में प्रशंसकों से किया गया वादा पूरा नहीं किया गया। मेसी का 45 मिनट का कार्यक्रम था। हालांकि, मेसी जब मैदान में पहुंचे तो प्रशंसक उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए, क्योंकि बहुत से लोग उन्हें घेरे हुए थे। यह देखकर फैंस भड़क गए और बोतलें वगैरह फेंकने लगे। ऐसा देख मेसी कार्यक्रम से जल्दी निकल गए। प्रशंसकों ने यह देख खुद को ठगा हुआ महसूस किया और तोड़फोड़ करने लगे।
गुस्साए दर्शकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। हालात बेकाबू हो गए। इसके चलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली औऱ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए। मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शताद्रु दत्ता से विभिन्न एंगल से पूछताछ की जा रही है। क्यों खेल रहे हो ये शॉट जिस पर बार-बार हो रहे हो आउट, गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को दी खास सलाह
