स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी 2 महीने के बाद ग्राउंड पर उतरे। हालांकि, अभी कोई मैच नहीं होगा। उन्हें सिर्फ अभ्यास के लिए बार्सिलोना के स्टेडियम कैम्प नाऊ में बुलाया गया। टीम के कप्तान और दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर माने जाने वाले लियोनल मेसी भी अन्य खिलाड़ियों के साथ वहां पहुंचे। स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ के निर्देश के मुताबिक, खिलाड़ियों को अकेले ही अभ्यास करना पड़ा। मेसी को भी टीम के अन्य साथियों के साथ प्रैक्टिस की इजाजत नहीं मिली।

अभ्यास के दौरान मेसी के अलावा एंटोनी ग्रीजमैन, गेरार्ड पीके, जूनियर फिरपो, अर्थुरो विडाल और गोलकीपर टेर स्टेगन मौजूद थे। कोरोनावायरस के खतरों के कारण खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास नहीं करना है। वे डगआउट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। मार्च में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभावों के कारण लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। बार्सिलोना के अलावा दुनिया के अमीर क्लबों में से एक रियाल मैड्रिड की टीम भी होमग्राउंड पहुंच चुकी है। उसने भी अभ्यास शुरू कर दिया है।

भारत में ला लिगा के मैनेजिंग डायरेक्टर ने लीग के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘इस सप्ताह में खिलाड़ी अकेले अभ्यास करेंगे। 18 मई से छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास शुरू होगा। इसके बाद 25 मई से आधी टीम एक साथ अभ्यास कर सकेगी। 1 जून के बाद हम पूरी टीम को एक साथ अभ्यास के लिए उतारा जाएगा। हम अभी यह नहीं बता सकते कि लीग की शुरुआत कब से होगी। शायद यह जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह से फिर से पटरी पर लौट आए।’’

लीग में फिलहाल पहले स्थान पर मेसी की कप्तानी वाली बार्सिलोना की टीम है। उसके 27 मैच में 58 अंक है। वह 18 मैच जीतने में सफल रहा है। टीम 5 मुकाबलों में हारी और 4 ड्रॉ रहे। दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड की टीम ने भी 27 मैच खेले हैं। हालांकि, बार्सिलोना के मुकाबले उसके अंक कम हैं। उसके पास 57 अंक है। टीम 16 मैच में जीती है। 8 मुकाबले ड्रॉ रहे और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा।