इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉलर डेमारै रेमेले ग्रे का नाम फुटबॉल की दुनिया के बेस्ट मिडफील्डरों में लिया जाता है। हालांकि, पिछले साल इस फुटबॉलर की पार्टनर इमा हिकमैन एक हादसे का शिकार हो गईं थीं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमवार यानी 25 नवंबर 2019 को कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमा हिकमैन ने जो बताया उसे सुनकर फुटबॉलर के फैंस के पैरों तले जमीन खिसक सकती है। दरअसल, इमा हिकमैन पर कुछ डकैतों ने हमला बोल दिया था। लीस्टर सिटी और इंग्लैंड की अंडर-21 टीम के मिडफील्डर की गर्लफ्रेंड इमा हिकमैन के साथ यह हादसा पिछले साल मार्च में तब हुआ, जब वे दिन में घर पर अपने छह सप्ताह के बच्चे के साथ बिस्तर पर बिना कपड़ों के लेटी थीं।
22 साल की इमा हिकमैन ने सोमवार को बर्मिंघम की क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि दिन-दहाड़े हुई इस डकैती से वे बिल्कुल चेतना शून्य हो गईं थीं। बता दें कि डेमारै रेमेले ग्रे की गिनती इंग्लैडं के प्रतिभावान फुटबॉलरों में होती है। उन्हें लीस्टर सिटी ने 142 करोड़ रुपए में खरीदा है। पुलिस को जांच में पता चला था कि लूटपाट करने आए अपराधियों ने गूगल की मदद से फुटबॉलर डेमारै रेमेले ग्रे का घर ढूंढा था। इमा हिकमैन ने ज्यूरी को बताया, ‘अपराधी घर में रखे 24 हजार यूरो (करीब 19 लाख रुपए) और जेवरात लूट ले गए थे।’
उन्होंने बताया, ‘मैं सो रही थी, जब कुछ लोग मेरे बेडरूम में घुस आए। मुझे तब तक कुछ आइडिया ही नहीं था, क्या होने वाला है। लेकिन जब मैंने उनके हाथों में कुल्हाड़ी और तलवार देखी तो मेरे होश फाख्ता हो गए। मेरे शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। मैंने खुद को चादर से ढंक रखा था। उन्होंने मुझसे कहा कि जरा भी हिलना नहीं। फिर मुझसे पूछा कि पैसे और जेवरात कहां रखे हैं। मैंने उन्हें बताया कि मेरी बाईं ओर के ड्रॉर में पैसे रखे हैं। उन चारों के हाथों में हथियार थे। एक ने अपने हाथ में नारंगी रंग की कुल्हाड़ी पकड़ रखी थी। एक के हाथ में तलवार थी।’





बर्मिंघम के ब्रांट ग्रीन स्थित डेमारै रेमेले ग्रे की कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरों में अपराधियों की तस्वीरें कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी फुटबॉल टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे थे। इमा हिकमैन ने अपने बयान में कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरा बॉयफ्रेंड एक गैंगबैंगर था। वह कब तक लौटेगा। बेड के पास ही मेरी रॉलेक्स घड़ी रखी थी। उन्होंने उसे भी उठा लिया और मुझसे कहा कि तुम्हारा पार्टनर तुम्हारे लिए दूसरी खरीद लेगा। मैं जरा भी विरोध करने की स्थिति में नहीं थी। मैं बिल्कुल चेतना शून्य हो गई थी।’
WWE: पत्नी लाना ने बनाए गैर मर्द से संबंध, रेसलर रुसेव ने रिंग में घुसकर तोड़ दी बॉबी लैश्ले की गर्दन; देखें VIDEO
इमा हिकमैन ने बताया, ‘अपराधियों ने कहा कि वे मुझे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मेरी मां को लेकर धमकी दी, क्योंकि मेरे मुंह से निकल गया था कि वे रास्ते में हैं। उन्होंने कहा कि हम उसको मार देंगे, वह तुम्हें देखने को नहीं मिलेंगी। अपराधी डेमारै रेमेले ग्रे की मर्सडीज की चाबियां भी लेते गए थे।’ पुलिस ने कोर्ट को बताया कि चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि चारों एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं। वे बड़े-बड़े घरों और दुकानों को अपना निशाना बनाते हैं।