लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का तीसरा मैच टोयम हैदराबाद (Toyam Hyderabad) और गुजरात ग्रेट्स (Gujarat Greats) के बीच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शिखर धवन की कप्तानी में गुजरात ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया और जीत के साथ शुरुआत की।
इस मैच में टोयम हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीता और शिखर धवन की अगुआई वाली गुजरात ग्रेट्स को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 173 रन का टारगेट मिला। गुजरात ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। वान विक ने टीम के लिए विजयी चौका लगाया।
गुजरात की पारी, वान विक ने लगाया शतक
इस मैच में गुजरात का पहला विकेट कप्तान शिखर धवन के रूप में गिरा जिन्होंने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। धवन ने पहले विकेट के लिए वान विक के साथ मिलकर 83 रन की साझेदारी की। वान विक ने इस मुकाबले में अपना शतक 60 गेंदों पर पूरा किया। लेंडल सिमंस ने इस मैच में 20 रन की पारी खेली और आउट हुए। वान विक इस मैच में 69 गेंदों पर 116 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान 9 छक्के और 8 चौके भी लगाए। वहीं यशपाल सिंह ने नाबाद 13 रन की पारी खेली।
टोयम हैदराबाद की बल्लेबाजी
टोयम हैदराबाद ने 20 में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। सुरेश रैना ने 27 गेंद पर 44, पीटर ट्रिगो ने 25 गेंद पर 36 और गुरकीरत सिंह मान ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए। लियाम प्लंकेट, मनन शर्मा और सीकुगे प्रसन्ना ने 2-2 विकेट लिए। शैनन ने 1 विकेट लिए।
गुजरात ग्रेट्स की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), यशपाल सिंह, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, जॉन मूनी, मनन शर्मा, लियाम प्लंकेट, सीकुगे प्रसन्ना, ईश्वर पांडे, शैनन गेब्रियल।
इम्पैक्ट प्लेयर: कमाउ लीवरॉक, देबब्रत दास, समर क्वाड्री, जेरोम टेलर, लेंडल सिमंस।
टोयम हैदराबाद की प्लेइंग 11: चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), जॉर्ज वर्कर, सुरेश रैना (कप्तान), शॉन मार्श, गुरकीरत सिंह मान, पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, रिक्की क्लार्क, स्टुअर्ट बिन्नी, इसुरु उदाना, बिपुल शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: रिकार्डो पॉवेल, शिवाकांत शुक्ला, जसकरण मल्होत्रा, नुवान प्रदीप, रवि जांगिड़
हैदराबाद और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले मे धवन की टीम रैना पर भारी पड़ी। गुजरात ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया और टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। वहीं रैना की टीम की ये लगातार दूसरी हार रही। गुजरात की टीम को जीत के लिए 173 रन का टारगेट मिला थी जिसे इस टीम ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर हासिल कर लिया और जीत दर्ज की। वान विक ने गुजरात के लिए नाबाद 115 रन की तूफानी पारी खेली।
गुजरात की टीम के दूसरा विकेट लेंडल सिमंस के रूप में गिरा और उन्होंने 18 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। सिमंस को इस मैच में उडाना ने कैच आउट करवा दिया। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर यशपाल सिंह आए हैं और वान विक 101 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टीम ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रन बनाने हैं।
इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ वान विक ने 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान 8 छक्के और 7 चौके लगाए। अब इस टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 28 रन बनाने हैं और 9 विकेट शेष हैं। गुजरात ने 16 ओवर में एक विकेट पर 145 रन बना लिए हैं।
गुजरात की टीम ने 12 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। इस टीम के जीत के लिए अब 48 गेंदों पर 68 रन की जरूरत है। हालांकि धवन इस मैच में 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वान विक जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को जीत की तरफ लेकर जा रहे हैं।
गुजरात के ओपनर बल्लेबाज वान विक ने 31 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। गुजरात की टीम तेजी के साथ रन बना रही है और इस टीम ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 66 गेंदों पर 90 रन बनाने हैं। वान विक क्रीज पर 58 रन जबकि धवन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गुजरात की टीम तेज बल्लेबाजी कर रही है और इस टीम ने पहले 6 ओवर में 57 रन बना लिए हैं। इस टीम का कोई भी विकेट अब तक नहीं गिरा है। शिखर धवन इस वक्त 17 रन जबकि वान विक 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 83 गेंदों पर 114 रन की जरूरत है।
धवन ने मैच के चौथे ओवर में नुवान प्रदीप की गेंद पर हैट्रिक चौका लगाया। इस ओवर में कुल 13 रन बने और गुजरात की टीम ने 4 ओवर में 30 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। धवन अभी 14 रन जबकि वान विक 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर कप्तान शिखर धवन और वान विक आए हैं। हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर इशुरू उडाना ने फेंका और गुजरात ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं। वान विक ने इस ओवर में एक शानदार छक्का भी लगाया और एक चौका भी जड़ा।
टोयम हैदराबाद ने 20 में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। सुरेश रैना ने 27 गेंद पर 44, पीटर ट्रिगो ने 25 गेंद पर 36 और गुरकीरत सिंह मान ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए। लियाम प्लंकेट, मनन शर्मा और सीकुगे प्रसन्ना ने 2-2 विकेट लिए। शैनन ने 1 विकेट लिए।
स्टुअर्ट बिन्नी को लियाम प्लंकेट ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। पीटर ट्रिगो 18 रन बनाकर क्रीज पर। टोयम हैदराबाद 17.5 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं।
गुरकीरत सिंह मान को सीकुगे प्रसन्ना ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 26 रन बनाए। पीटर ट्रिगो 15 रन बनाकर क्रीज पर। टोयम हैदराबाद 16.1 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन। नए बल्लेबाज स्टुअर्ट बिन्नी हैं।
सुरेश रैना को मनन शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 44 रन बनाए। गुरकीरत सिंह मान 10 रन बनाकर क्रीज पर। टोयम हैदराबाद ने 12.4 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। पीटर ट्रिगो क्रीज पर उतरे।
सुरेश रैना ने जॉन मूनी को ओवर में 17 रन बनाए। ओवर में 19 रन बने। रिकी क्लार्क को सीक्कुगे प्रसन्ना ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 रन बनाए। सुरेश रैना 21 गेंद पर 32 रन बनाकर क्रीज पर। टोयम हैदराबाद का स्कोर 10.1 ओवर में 4 विकेट पर 82 रन।
टोयम हैदराबाद ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। सुरेश रैना 4 और और रिकी क्लार्क 13 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 16 गेंद पर 13 रन की साझेदारी।
शान मार्श को मनन शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। सुरेश रैना क्रीज पर। रिकी क्लार्क 4 रन बनाकर क्रीज पर। टोयम हैदराबाद ने 4.2 ओवर में 3 विकेट पर 36 रन बनाए।
चैडलिक वाल्टन 17 रन बनाकर आउट। लियाम प्लंकेट की गेंद पर मोहम्मद कैफ ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। शान मार्श 1 रन बनाकर क्रीज पर। टोयम हैदराबाद का स्कोर 3.3 ओवर में 2 विकेट पर 32 रन। नए बल्लेबाज रिकी क्लार्क हैं।
जॉर्ज वर्कर को शैनन गैब्रियल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। चैडलिक वाल्टन 11 और शान मार्श बगैर खाता खोले क्रीज पर। टोयम हैदराबाद ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं।
टोयम हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। चैडविक वाल्टन और जॉर्ज वर्कर क्रीज पर। ईश्वर पांडे ने गुजरात ग्रेट्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। चैडविक वाल्टन ने चौके से खाता खोला।
शिखर धवन (कप्तान), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), यशपाल सिंह, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, जॉन मूनी, मनन शर्मा, लियाम प्लंकेट, सीकुगे प्रसन्ना, ईश्वर पांडे, शैनन गेब्रियल।
इम्पैक्ट प्लेयर: कमाउ लीवरॉक, देबब्रत दास, समर क्वाड्री, जेरोम टेलर, लेंडल सिमंस।
चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), जॉर्ज वर्कर, सुरेश रैना (कप्तान), शॉन मार्श, गुरकीरत सिंह मान, पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, रिक्की क्लार्क, स्टुअर्ट बिन्नी, इसुरु उदाना, बिपुल शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: रिकार्डो पॉवेल, शिवाकांत शुक्ला, जसकरण मल्होत्रा, नुवान प्रदीप, रवि जांगिड़
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में टोयम हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीता। शिखर धवन की अगुआई वाली गुजरात ग्रेट्स पहले गेंदबाजी करेगी।
शिखर धवन (कप्तान), क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, मोहम्मद कैफ, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), असगर अफगान, मनन शर्मा, लियाम प्लंकेट, एस श्रीसंत, जेरोम टेलर, शैनन गेब्रियल, यशपाल सिंह, सीकुगे प्रसन्ना, समर क्वाड्री, ईश्वर पांडे, कमाउ लीवरॉक, देबब्रत दास, जॉन मूनी
चैडविक वाल्टन (डब्ल्यू), जॉर्ज वर्कर, रिक्की क्लार्क, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना (कप्तान), रिकार्डो पॉवेल, पीटर ट्रेगो, स्टुअर्ट बिन्नी, समीउल्लाह शिनवारी, इसुरु उदाना, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप, शिवकांत शुक्ला, आबिद नबी, रवि जांगिड़, जसकरण मल्होत्रा, शादाब जकाती, योगेश नागर, सुदीप त्यागी, शॉन मार्श, मोंटी पनेसर, हाशिम अमला।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का तीसरा मैच टोयम हैदराबाद (Toyam Hyderabad) और गुजरात ग्रेट्स के बीच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रविवार (22 सितंबर) को खेला जाएगा। टोयम हैदराबाद की कमान सुरेश रैना के हाथों में है। गुजरात ग्रेट्स की कमान शिखर धवन के हाथों में है।