Legends League Cricket: वर्ल्ड जॉयंट्स (World Giants) ने 29 जनवरी 2022 की रात लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब जीत लिया। उसने अली अमीरात क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) पर खेले गए फाइनल मुकाबले में एशिया लायंस (Asia Lions) को 25 रन से हराया। उसकी इस जीत में जहां न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन की 94 रन की नाबाद पारी आकर्षण का केंद्र रही।

वहीं, मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान 41 साल के केविन पीटरसन और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान 38 साल के डैरेन सैमी ने बाउंड्री लाइन पर एक हैरतअंगेज कैच लपका। केविन पीटरसन ने कैच पकड़ने वाला वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इतनी उम्र दोनों खिलाड़ियों की चुस्ती-फुर्ती देखकर निश्चित ही हर कोई हैरान रह जाएगा।

एशिया लायंस की ओर से जब मोहम्मद यूसुफ और असगर अफगान क्रीज पर थे, तब एल्बी मोर्केल गेंदबाजी करने आए। उनकी गेंद पर असगर ने छक्का जड़ने की कोशिश की। बाउंड्री लाइन पर केविन पीटरसन खड़े थे। उन्होंने हवा में उछलते हुए गेंद लपक ली।

हालांकि, उन्हें तुरंत ही अहसास हो गया कि वह अपने शरीर को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और बाउंड्री लाइन पर गिर जाएंगे। ऐसे में उन्होंने तुरंत ही गेंद उछाल दी। तब तक डैरेन सेमी भी वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने गेंद लपकने में कोई गलती नहीं की। इस तरह असगर को पवेलियन लौटना पड़ा।

यही नहीं, केविन पीटरसन को अपनी फील्डिंग पर खुद विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जब मैं खेलता था तो मुझे सर्दी नहीं लगती थी, लेकिन अब जब मैं 40 के दशक में चल रहा हूं तब भी…?!?!’ उस हैरतअंगेज कैच वाले वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं मैच की बात करें तो यह एक हाई वोल्टेज हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 256 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लायंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 231 रन बनाए।

वर्ल्ड जॉयंट्स की ओर से एल्बी मोर्केल ने 3 और मोंटी पनेसर ने 2 विकेट लिए। मोर्ने मोर्केल, केविन पीटरसन और रेयान साइडबॉटम ने भी एक-एक विकेट लिए। इससे पहले वर्ल्ड जॉयंट्स की ओर से ओपनर केविन पीटरसन ने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 22 गेंद में 48 रन बनाए।

कोरी एंडरसन ने 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 43 गेंद में नाबाद 94 रन बनाए। ब्रैड हाडिन ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 16 गेंद में 37 और कप्तान डैरेन सैमी ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 17 गेंद में 38 रन की पारी खेली। डैरेन सैमी ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 2 बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था।

उन्होंने अब अपनी अगुआई में वर्ल्ड जॉयंट्स को लीजेंड्स लीग क्रिकेट की ट्रॉफी जिताई। इस टी20 मैच में 40 ओवर में 487 रन बने। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 38 छक्के लगाए। इनमें 22 छक्के वर्ल्ड जायंट्स और 16 छक्के एशिया लायंस के बल्लेबाजों ने लगाए।