लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के लीग मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बीच हुए विवाद ने बदसूरत मोड़ ले ली है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस विवाद में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी भी कूद पड़ी हैं और उन्होंने अपने पति का साथ देते हुए गौतम गंभीर की आलोचना की और उनकी परवरिश पर ही सवाल उठा दिए।
इससे पहले गंभीर ने श्रीसंत को लीग मैच के दौरान फिक्सर कहा था और श्रीसंत ने सोशल मीडिया के जरिए सामने आकर मामले की पूरी सच्चाई बताई थी और कहा था कि गंभीर ने उन पर हमला किया था और उनकी कोई गलती नहीं थी। आपको बता दें कि गंभीर इस लीग में इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं जबकि एस श्रीसंत गुजरात जायंट्स टीम के लिए खेल रहे हैं।
श्रीसंत की पत्नी ने गंभीर की परवरिश पर उठाए सवाल
इस मैच के बाद श्रीसंत ने एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बिना किसी उकसावे के वह मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था और गौतम गंभीर को ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है और मैं तुरंत स्थिति साफ करना चाहता था। उन्होंने मैदान पर जो बातें मुझे कही वह बात स्वीकार्य नहीं है। वह मुझसे कह रहे थे कि तुम फिक्सर हो और मैंने सिर्फ उनसे इतना ही पूछा था कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद गंभीर ने ट्वीट किया और लिखा कि “मुस्कुराओ जब दुनिया का सारा ध्यान उस पर हो।”
इस विवाद में अब श्रीसंत की पत्नी भी कूद पड़ी हैं और उन्होंने श्रीसंत के इंस्टाग्राम वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि श्री की बात सुनकर हैरानी हुई कि जो खिलाड़ी उनके साथ कई सालों तक भारत के लिए खेला हा वह इस स्तर तक गिर सकता है और वह भी सक्रिय क्रिकेट से संन्यास के इतन साल के बाद भी। आखिरकार आपकी परवरिश बहुत मायने रखती है और यह दिखाता है कि आप किस तरह का व्यवहार करते हैं। यह सच में बहुत की चौंकाने वाला है, वैसे भुवनेश्वरी के इस तरह के जवाब के बाद गंभीर क्या कुछ कहते हैं यह देखना बाकी है या फिर वह चुप्पी साध लेते हैं।