प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में तेलुगू टाइटंस ने दूसरे हाफ में लाजवाब खेल दिखाया लेकिन वह पुनेरी पल्टन को मात नहीं दे सकी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस इंटर जोनल मैच में पुणे ने टाइटंस को 42-37 से हराया। एक समय टाइंटस की टीम 0-18 से पीछे थी लेकिन पहले हाफ के अंतिम 10 मिनट और दूसरे हाफ में उसने बेहतरीन वापसी की, लेकिन पुणे किसी तरह यह मैच जीतने में सफल रही।
पुणे ने बेहतरीन शुरुआत की और लगातार 18 अंक लिए। इस बीच टाइटंस की टीम एक भी अंक नहीं ले पाई। वह एक बार ऑल आउट हो चुकी थी। उसके कप्तान और पीकेएल के सबसे सफल रेडर राहुल चौधरी भी अपनी टीम का 9वें मिनट तक खाता नहीं खोल सके। नौवें मिनट में ही राहुल की रेड को असफल करते हुए पुणे ने उसे दूसरी बार ऑल आउट किया। हालांकि यहां टाइटंस के खाते में एक अंक आया। तब जाके उसका खाता खुला।
यहां देखें Pro Kabaddi 2017, Dabang Delhi vs Bengal Warriors Match :
खाता खुलने के बाद उसने पुणे को 14वें मिनट में ऑल आउट स्कोर 10-23 कर लिया। हालांकि टाइटंस ने शुरुआती मिनटों में जो अंक न लेने की गलती की उसके कारण वह पहले हाफ में अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई और पुणे की टीम पहले हाफ में 26-12 की बढ़त के साथ गई।
दूसरे हाफ में टाइटंस ने अपने खेल में सुधार किया और अंक लेती रही। हालांकि पुणे भी लगातार अंक ले रही थी। पुणे 14-31 से आगे थी। दीपक हुड्डा ने 26वें मिनट में टाइटंस के पाले में रेड मारी और दो अंक हासिल किए। यहां टाइटंस को रेफरी ने ऑल आउट करार दे दिया था लेकिन टाइटंस ने रिव्यू की मांग की जो सफल रहा। टाइटंस के हिस्से में यहां दो अंक आए और स्कोर 16-31 हो गया। हालांकि अगले ही मिनट में राहुल की रेड को असफल करते हुए पुणे ने टाइटंस को ऑल आउट कर दिया था और फिर दीपक हुड्डा ने सफल रेड से तीन अंक लेकर पुणे को 37-14 की बढ़त दिला दी थी।
पुणे की टीम 30वें मिनट में 39-20 से आगे थी। यहां से मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया। टाइंटस ने अपना जलवा दिखाया। ईरान के मोहसेन ने सफल रेड मारते हुए टाइटंस के खाते में तीन अंक डाले और फिर राहुल ने 33वें मिनट में तीन अंक लेकर स्कोर 27-39 कर दिया।
दो मिनट बाद राहुल ने एक और सफल रेड मारते हुए तीन अंक लेकर स्कोर 30-40 कर टाइटंस की उम्मीदों को जिंदा कर दिया। यहां से टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेते हुए अंकों के अंतर को सात पर ला दिया।
टाइटंस ने स्कोर 35-41 कर दिया था और जिस तरह वह खेल रही थी लग रहा था कि पुणे को मात दे देगी। पुणे की टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी मैट पर थे और 38वें मिनट में राहुल रेड मारने आए। राहुल के पास पुणे को ऑल आउट करने का मौका था लेकिन वह खुद सुपर टैकल का शिकार हो गए। पुणे को दो अंक मिले और किसी तरह उसने मुकाबला जीत लिया।
यहां देखें Pro Kabaddi 2017, Telugu Titans vs Puneri Paltan Match :-
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”350″]
-पुणेरी पलटन ने मैच 5 प्वाइंट्स से जीता।
-गिरीश का हाई-5 पूरा। तेलुगु 36, पुणे 42
-राहुल चौधरी सुपर टैकल। पुणे ने 6 अंक की लीड बनाई। मैच इस टीम की पकड़ में।
-डू ऑर डाई रेड में उमेश आउट।
-मोहसेन ने रेड में मोनू गोयत को टच आउट किया। तेलुगु 34, पुणे 40
-संदीप नरवाल रेड में अंक जुटाने में नाकाम।
-तेलुगु टाइटंस के सोमवीर ने राजेश को टैकल किया। तेलुगु 33, पुणे 40
-दीपक हुडा फिर से टैकल। पुणे 40, तेलुगु 31
-पुणे मैच के 35वें मिनट ऑलआउट। तेलुगु महज 10 अंक से पीछे।
-राहुल चौधरी ने सुपर रेड में 3 अंक जुटाए। पुणे 39, तेलुगु 27
-दीपक हुडा को सोमवीर ने टैकल किया। पुणे 39, तेलुगु 24
-तेलुगु टाइटंस ने टाइमआउट लिया। पुणे के पास 16 अंक की लीड।
-पुणे ने रिव्यू गंवाया। तेलुगु 23, पुणे 39
-दीपक हुडा ने डू ऑर डाई रेड में रोहित राणा को टच आउट किया। तेलुगु 20, पुणे 39
-पुणे के पास 17 अंक की लीड। मैच खत्म होने में साढे 29 मिनट बाकी।
-राहुल चौधरी ने सफल रेड में 1 अंक जुटाया। तेलुगु 19, पुणे 37
-मुनीष के स्थान पर विनोथ कुमार कोर्ट में।
-मैच के 28वें मिनट तेलुगु तीसरी बार ऑलआउट। तेलुगु 18, पुणे 37
-संदीप नरवाल की सफल रेड। तेलुगु ऑलआउट के करीब।
-दीपक हुडा ने रेड में आउट। तेलुगु 16, पुणे 31
-मैच के 26वें मिनट तक पुणे के पास 16 अंक की बढ़त है।
-दीपक ने रेड में मोहसेन के टच आउट किया। तेलुगु 14, पुणे 30
-मोहसेन ने रेड में अंक लिया। पुणे के पास अभी भी 14 अंक की लीड है।
-रोहित राणा आउट। तेलुगु 12, पुणे 27
-दूसरा हाफ शुरू।
-पहले हाफ तक तेलुगु टाइटंस 12, पुणेरी पलटन 26
-विशाल ने दीपक हुडा को आउट किया। तेलुगु 12, पुणे 25
-राजेश मोंडल रेड में डैश आउट। पुणे 25, तेलुगु 11
-पहला हाफ खत्म होने में 3 मिनट शेष। दीपक हुडा ने सोमवीर को आउट किया। पुणे 24, तेलुगु 10
-राजेश मोंडल रेड में कोई भी अंक जुटाने में नाकाम।
–तेलुगु टाइटंस 15वें मिनट में ऑलआउट। तेलुगु 10, पुणे 23
-एलेकेश्वरन ने सुपर रेड में 4 अंक जुटाए। तेलुगु 6, पुणे 22
-राजेश मोंडल ने सोमवीर का शिकार किया। पुणे 22, तेलुगु 1
-फरहद रेड में आउट। पुणे के पास 20 अंक की बढ़त।
-गिरीश मारुति टैकल के चक्कर में सेल्फ आउट। तेलुगु का खाता खुला। तेलुगु 1, पुणे 20
–तेलुगु 10वें मिनट में दूसरी बार ऑलआउट। पुणे 18, तेलुगु 0
-दीपक हुडा ने रेड में 2 अंक जुटाए। तेलुगु 0, पुणे 13
-तेलुगु खाता तक नहीं खोल सका है और राहुल चौधरी दूसरी रेड में फिर से टैकल। पुणे 11, तेलुगु 0
-14वें मिनट में तेलुगु ऑलआउट। पुणे ने 9 अंक की लीड बनाई।
-तेलुगु मैच के पांचवें मिनट तक खाता नहीं खोल सका है। वहीं पुणे 6 अंक ले चुका है।
-डू ऑर डाई रेड में विकास टैकल। पुणे 3, तेलुगु 0
-राहुल चौधरी मैच के तीसरे मिनट भी भी कोर्ट से बाहर हैं।
-राजेश मोंडल ने रेड में 2 खिलाड़ी आउट किए। पुणे का खाता 2 अंक के साथ खुला।
-मैच की पहली ही रेड में राहुल चौधरी आउट।
–पुणे ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-राहुल चौधरी टॉप रेडर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
-तेलुगु ने अपने पिछले 5 मैचों में से 2 में ही जीत दर्ज की है।
-तेलुगु- W, L, L, L, L, L, T, L, L, W, L, W
-पुणे का इस सीजन सफर – W, L, W, W, L, W, W
तेलुगु टाइटंस :
रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार
डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार
ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी
पुणेरी पलटन :
रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे
डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान
ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा
