भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) आगामी घरेलू सत्र के लिए बंगाल सीनियर पुरुष टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं, जबकि लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratan Shukla) टीम के हेड कोच होंगे। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस संबंध में सीएबी की ओर से मंगलवार 26 जुलाई 2022 को घोषणा किए जाने की उम्मीद है। लक्ष्मी रतन शुक्ला अरुण लाल की जगह लेंगे। अरुण लाल ने इस सीजन के अंत में हेड कोच का पद छोड़ दिया था।

वहीं, स्पोर्ट्सस्टार की खबर के मुताबिक, इस संबंध में सोमवार 25 जुलाई 2022 को कोलकाता में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (Cricket Association of Bengal) की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सौराशीष लाहिरी को अंडर -23 कोच के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है। बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज शिब शंकर पॉल फिलहाल गेंदबाजी कोच बने रहेंगे।

खास यह है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने करियर में कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें कुल 18 रन बनाए हैं और 94 रन देकर एक विकेट लिया है। उनका उच्चतम स्कोर 13 है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ एक चौका लगाया है और एक कैच पकड़ा है।

वैसे लक्ष्मी रतन शुक्ला के पास फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मुकाबलों का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने 137 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.93 के औसत से 6217 रन और 141 लिस्ट ए मैचों में 30.27 के औसत से 2997 रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास 172 और लिस्ट ए में 143 विकेट भी लिए हैं।

बंगाल के कोच के रूप में अरुण लाल (Arun Lal) काफी सफल रहे। उनकी कोचिंग में टीम ने 2019-20 में रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला। इस सीजन टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। हालांकि, बंगाल के सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश से हारने के बाद, 66 वर्षीय अरुण लाल ने ‘थकान’ का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट संघ की पहली पसंद भारत और मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर थे। हालांकि, उन्होंने पहले ही बांग्लादेश अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी ले ली है।

बंगाल क्रिकेट संघ ने शुरू में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अभिषेक नायर या एंडी फ्लावर जैसे किसी कोच को काम पर रखने के बारे में सोचा था, लेकिन अंततः यह खोज बंगाल के दो पूर्व दिग्गजों लक्ष्मी रतन शुक्ला और अशोक डिंडा तक सीमित हो गई।

डब्ल्यूवी रमन पिछले साल तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे। उनके कार्यकाल में टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, साल 2020 में आईसीसी वुमन्स टी 20 वर्ल्ड कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। बीसीसीआई ने डब्ल्यूवी रमन का अनुबंध बढ़ाया नहीं था और रमेश पोवार को कोच के रूप में चुना था। रमन फिलहाल कॉमेंट्री में व्यस्त हैं।