इंडोनेशिया के 28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेडे प्रियांडाना इंटरनेशनल टी20 मैच में एक ओवर में पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मंगलवार (23 दिसंबर) को बाली में कंबोडिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पुरुष या महिला खिलाड़ी हैं।
यह पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में पांच विकेट लिए हैं, लेकिन 14 बार ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में चार विकेट लिए हैं। इनमें श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसित मलिंगा शामिल हैं, जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच के तीसरे ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे।
कमिंस का टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध, पीठ की चोट से अब तक नहीं उबरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
ओवर में केवल 1 रन बना
मैच में इंडोनेशिया का पलड़ा भारी था, लेकिन 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर के आखिर तक कंबोडिया अभी भी मैच से बाहर नहीं था। उसने 5 विकेट पर 106 रन बनाए थे। अपना पहला ओवर फेंकते हुए प्रियांडाना ने पहली तीन गेंदों पर शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चैंथोउन रथानाक को पवेलियन भेजकर हैट्रिक की। इसके बाद एक डॉट बॉल हुई। अगली दो गेंदों पर प्रियांडाना ने मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को आउट करके मैच खत्म कर दिया। कंबोडिया को इस ओवर में सिर्फ एक रन वाइड से मिला और टीम 60 रन से हार गई।
शराब, एशेज टेस्ट से पहले पार्टी, इंग्लैंड क्रिकेट टीम सवालों के घेरे में? जांच के आदेश
प्रियांडाना बल्ले से नहीं दिखा पाए कमाल
इससे पहले प्रियांडाना ने विकेटकीपर-बल्लेबाज धर्म केसमा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 11 गेंदों में 6 रन बनाए थे। धर्म केसमा ने इंडोनेशिया के लिए 68 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाकर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष टी20 क्रिकेट में दो गेंदबाज एक ओवर में 5 विकेट ले चुके हैं।
एक ओवर में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे टी20 कप में यूसीबी-बीसीबी XI के लिए खेलते हुए अबाहाणी लिमिटेड के खिलाफ एक ओवर में पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में हरियाणा के पांच बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट किया था।
