खराब प्रदर्शन को लेकर अपने बल्लेबाजों को आड़े हाथ लेते हुए भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्होंने अपनी खामियों को दूर नहीं किया और जोड़ी में विकेट गंवाए। इस तरह, मेजबान टीम ने छह विकेट से हार के साथ तीन मैचों की श्रृंखला गंवा दी।

यहां दूसरे टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 92 रन पर ही सिमट गई और इसके बल्लेबाज 17.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सके जो उनका दूसरा सबसे कम टी 20 स्कोर है। इससे कम टी 20 स्कोर 2008 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली।’ हमने जोड़ी में विकेट गंवाए । हमने इसमें सुधार नहीं किया। हालांकि उन्होंने गेंदबाजों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें बहुत कम स्कोर को बचाना था।