टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। सीमित ओवरों के खेल में अश्विन ने 2017 चैंपियन ट्रॉफी में आखिरी बार अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद से वो टेस्ट टीम का ही हिस्सा थे। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। अभी इसको लेकर चर्चाओं का दौर थमा भी नहीं था कि अश्विन के लिए एक और बुरी खबर आ रही है कि उन्हें आईपीएल में भी बड़ा झटका लग सकता है।
अश्विन पिछले दो साल से आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। उम्मीदों के मुताबिक उनकी टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और पिछले साल तो अश्विन कई विवादों का भी हिस्सा रहे। ऐसे में अगर मुंबई मिरर की खबरों की मानें तो अश्विन को इस आने वाले सीजन में पंजाब अपनी टीम की कप्तानी से ही नहीं बल्कि टीम से भी बाहर कर सकती है। ऐसी अटकलें हैं कि पंजाब अन्य टीमों से अश्विन को ट्रेड करने पर विचार कर रही है। खबरों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान की टीम ने उन्हें अपनी टीम में जगह देने की इच्छा जताई है।
[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
हालांकि अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है कि किस खिलाड़ी के बदले उन्हें ट्रेड किया जाएगा। अश्विन को 7.6 करोड़ के प्राइस में पंजाब ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्होंने अपने पिछले 28 मुकाबलों में 25 विकेट झटके हैं। माना जा रहा है कि अश्विन के बाद टीम की कमान केएल राहुल को मिल सकती है।