भारत के कोच गौतम गंभीर के साथी आकाश चोपड़ा ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार (19 अक्टूबर) को पहले वनडे के लिए शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम की प्लेइंग 11 चुनी है। आकाश चोपड़ा ने 3 ऑलराउंडर को मौका दिया। इसके अलावा 3 तेज गेंदबाज भी चुने। आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11 में 4 विशेषज्ञ और विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह मिली है।
आकाश चोपड़ा ने भारत के शीर्ष पांच में कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना। गिल की कप्तानी में यह भारत की पहली वनडे सीरीज है। रोहित की उपलब्धता के कारण यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया। एक अन्य विकेटकीपिंग के ऑप्शन ध्रुव जुरेल को मौका नहीं दिया। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को चुना। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: पर्थ पहुंचे शुभमन, रोहित-विराट समेत अन्य खिलाड़ी, घंटों लेट हुआ विमान
हर्षित राणा को चुना
आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण उपलब्ध न होने के कारण नितीश रेड्डी को मौका दिया। रेड्डी के पास वनडे का अनुभव नहीं है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह पर्थ में डेब्यू करेंगे। उन्होंने बल्लेबाजी में गहराई के लिए 3 तेज गेंदबाजों में से एक हर्षित राणा को चुना। प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 से बाहर रखा। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी के दो अन्य विकल्प हैं।
विराट-रोहित कब लेंगे संन्यास, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले रवि शास्त्री ने किया खुलासा
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।