चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक बदलाव होना तय माना जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद झारखंड के बाएं बाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम का बाहर होना लगभग तय है।
नदीम के विकल्प पर शुक्रवार को फैसला होगा। उम्मीद है कि मैच फिट हो चुके ऑलराउंडर अक्षर पटेल उनकी जगह लेंगे। अक्षर यदि दूसरे मैच में खेलते हैं तो उनके टेस्ट करियर की शुरुआत हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘अक्षर के घुटने में मामूली चोट थी। वह पहले ही नेट पर बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं। अगले कुछ दिनों में उसके गेंदबाजी भी शुरू करने की उम्मीद है।’ सूत्र ने कहा, ‘पहले टेस्ट में खेलने के लिए वह हमेशा पहली पसंद था, लेकिन यह कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पर निर्भर करेगा।’
कोहली ने मंगलवार को मैच के बाद नदीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी निराशा नहीं छिपाई थी। उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा था कि जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने जो दबाव बनाया उसे नदीम और वाशिंगटन सुंदर बरकरार नहीं रख पाए।
नदीम ने मैच में चार विकेट चटकाए, लेकिन दोनों पारियों में 59 ओवर में 233 रन खर्च किए। यही नहीं, स्पिनर होने के बावजूद उन्होंने मैच में 9 नोबॉल फेंकी। नदीम ने खुद स्वीकारा कि गेंदबाजी करते समय क्रीज पर कूदते हुए उनकी टाइमिंग में कुछ समस्या थी। उन्हें नेट पर इसमें सुधार करने की जरूरत है।
वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 26 ओवर में 98 रन दिए। दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ एक ओवर फेंकने को मिला। हालांकि, उन्होंने पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इस कारण उनको अंतिम एकादश में फिर मौका दिए जाने की संभावना है।
भारतीय प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि भारत की दूसरी पारी के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद लगने के बावजूद अश्विन ठीक हैं। पहले टेस्ट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज अश्विन को एहतियाती स्कैन के लिए ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी, जो कोहली के लिए राहत भरी खबर है जिन्हें शनिवार से शुरू हो रहे अगले टेस्ट में अनुकूल पिच की उम्मीद है।
चेन्नई में पहले टेस्ट के दौरान सपाट पिच के बाद तमिलनाडु क्रिकेट संघ के नए क्यूरेटर वी रमेश कुमार और बीसीसीआई की पिच और मैदान समिति के प्रमुख तापोस चटर्जी के सामने ऐसी पिच तैयार करने की चुनौती है जिसमें टॉस इतना अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो। दूसरे टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली पिच पर अभी घास है लेकिन माना जा रहा है कि इससे टर्न मिलेगा।
यह देखना रोचक होगा कि पहले टेस्ट से पहले पिच पर काफी पानी देने और रोलिंग करने वाले रमेश और चटर्जी अगले तीन दिन में पिच पर पानी देना बंद करते हैं या नहीं। धूप में अगर सूखी पिच तैयार की जाती है तो हमेशा संभावना रहती है कि यह जल्दी टूटेगी।