भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के आईपीएल 2026 सीजन से पहले फ्रेंचािजी छोड़ने पर खुलकर बात की। श्रीकांत ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स को संजू से नाता नहीं तोड़ना चाहिए और ये भी कहा कि इससे टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा।

संजू सैमसन ने कथित तौर पर फ्रेंचाइजी से आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने का अनुरोध किया है। संजू ने राजस्थान के लिए अब तक आईपीएल में 155 मैच खेले हैं, जिसमें 31.96 की औसत और 140.53 के स्ट्राइक रेट से 4,219 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं। कप्तान के रूप में उन्होंने 67 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है जिसमें 33 में जीत हासिल की है।

संजू को बतौर बल्लेबाज खेलना चाहिए

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर फ्रेंचाइजी ने संजू से नाता तोड़ा तो इससे टीम के संतुलन पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच मतभेद हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राजस्थान रॉयल्स रियान पराग को कप्तान बनाना चाहती है, तो संजू सैमसन को बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलना चाहिए।

संजू-द्रविड़ के बीच हो सकती है अनबन

श्रीकांत ने कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच अनबन दिख रही है, लेकिन मुझे पूरी जानकारी नहीं है। इसे एक फ्रैंचाइजी के नजरिए से देखिए तो उन्होंने उसे एक निश्चित राशि दी है और उन्हें रिटेन भी किया है। उन्होंने उसके इर्द-गिर्द टीम बनाई है और अगर आप उसे अचानक रिलीज कर देते हैं, तो टीम के संतुलन का क्या होगा। उन्होंने 2008 के बाद से आईपीएल नहीं जीता है।

धोनी के सही विकल्प हो सकते हैं संजू

श्रीकांत ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं संजू सैमसन को जाने दूंगा। अगर राजस्थान रियान पराग को कप्तान बनाना चाहते हैं तो ये उनकी पहली पसंद है, लेकिन मैं संजू को टीम में बैट्समैन के तौर पर खिलाऊंगा। उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए गए हैं। श्रीकांत ने ये भी कहा कि अगर वो सीएसके में जाते हैं तो वो एमएस धोनी की सही विकल्प हो सकते हैं। धोनी के जाने के बाद आप बदलाव कर सकते हैं, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी जारी रखनी चाहिए।