IPL 2022 KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। केकेआर के रिंकू सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 मई 2022 को खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 दिन और 5 मैच के बाद जीत का स्वाद चखा है। उसे आखिरी जीत 6 अप्रैल 2022 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी। इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई। उसके 10 मैच में 8 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स 10 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। पूरी अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रिंकू सिंह और नितीश राणा ने चौथे विकेट के लिए 38 गेंद में 66 रन की नाबाद साझेदारी की। रिंकू 6 चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। नितीश राणा 37 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 34 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन ने क्रमशः 25, 37 और 28 रन देकर 1-1 विकेट लिए। आईपीएल 2022 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर्स के खाते में कोई विकेट नहीं आया।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने 49 गेंद 54 रन बनाए। जोस बटलर 22 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर 13 गेंद में 13 और रियान पराग 12 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। शिमरान हेटमायर 13 गेंद में 27 रन और अश्विन 5 गेंद में 6 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से टिम साउदी ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए। उमेश यादव, अनुकूल राय और शिवम मावी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
इस मैच के लिए श्रेयस अय्यर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया। शिवम मावी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने डैरेल मिशेल की जगह करुण नायर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
IPL 2022 KKR vs RR: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकूल राय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
Indian Premier League, 2022
Kolkata Knight Riders
158/3 (19.1)
Rajasthan Royals
152/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 47 )
Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals by 7 wickets
IPL 2022, KKR vs RR Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): आईपीएल में एक और कीर्तिमान हासिल करने के लिए आंद्रे रसेल को 73 और सुनील नरेन को 19 रन की जरूरत है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अनुकुल रॉय को डेब्यू कैप दी गई है। खास यह है कि अनुकूल राय को डेब्यू कैप रिंकू सिंह ने पहनाई।
दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछली बार जब वे एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं, तब राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया था। आईपीएल 2022 में दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत की राह पर लौटने की होगी।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकूल राय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी।
रिंकू सिंह ने टॉस के पहले कहा, केकेआर के साथ खेलते हुए पांच साल हो गए। इस टीम ने मुझे काफी ज्यादा बैक किया है। इनके साथ खेलकर बहुत मजा आता है। जब मेरी इंजरी हुई तो इस टीम ने पूरा साथ दिया। ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा अच्छा रहना चाहिए।
IPL 2022, KKR vs RR Live Score: जोस बटलर के नौ मैचों के बाद 566 रन हो गए हैं। आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने इतने ही मुकाबलों के बाद 561 रन बनाए थे। क्या बटलर कोहली (973) द्वारा निर्धारित आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं? वानखेड़े स्टेडियमें राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 14 मैच खेले हैं। इसमें वह सिर्फ 3 में ही जीत हासिल करने में सफल रही है। आंद्रे रसेल आईपीएल में 2000 रन से 73 रन दूर हैं, जबकि सुनील नरेन को लीग में 1000 रन पूरे करने के लिए 19 रन की और जरूरत है।
