भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी काफी वक्त से इंजरी से जूझ रहे हैं और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी देखा जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कई स्टार खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने की वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। फिलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन कैरेबियाई टीम कमजोर है ऐसे में इन खिलाड़ियों का टीम में नहीं होने का ज्यादा असर तो नहीं पडे़गा, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट खेलने हैं जहां इन खिलाड़ियों की जरूरत टीम को निश्चित तौर पर होगी।

इस सप्ताह से बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू करेंगे केएल राहुल

भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ दिनों में काफी अच्छी खबरें सामने आईं थी जिसके मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुमराह लंबे वक्त से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कई क्रिकेट सीरीज मिस किए हैं। बुमराह के अलावा श्रेयस अय्यर भी ने भी नेट में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है और यह सभी जल्दी से जल्दी अपनी फिटनेस हासिल कर लेना चाहते हैं जिससे कि वो फिर से टीम के लिए खेल सकें। इंडियंस एक्सप्रेस के मुताबिक बुमराह और श्रेयस अय्यर आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी खेल सकते हैं। भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अगस्त में खेली जाएगी।

अब केएल राहुल की फिटनेस से भी जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। केएल राहुल इन दिनों एनसीसी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। आइपीएल 2023 में आरसीबी के एक लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी जांघ में चोट लग गई थी और फिर बाद में उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा था। अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक केएल राहुल इस सप्ताह से बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर देंगे। हालांकि ये साफ नहीं है कि वो मैदान पर कब वापसी करेंगे, लेकिन अभी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में काफी वक्त है ऐसे में अगर वो पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो इन बड़े टूर्नामेंट्स में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।