जैसे-जैसे वर्ल्ड कप का समय करीब आ रहा है टीम इंडिया के चयन को लेकर माथापच्ची भी बढ़ती जा रही है। कुछ महीने पहले तक जिन खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय माना जा रहा था वह इस समय एनसीए में हैं। ऐसे में टीम इंडिया के चयन को लेकर अगर-मगर की स्थिति बनी हुई है। बीसीसीआई को एनसीए से खुशखबरी मिली है लेकिन इस खुशखबरी ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टेंशन बढ़ा दी है।

केएल राहुल ने शुरू की विकेटकीपिंग

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की फिटनेस में काफी सुधार हुआ है। हाल ही में उन्होंने एनसीए में प्रैक्टिस मैच खेला जिसमें वह अच्छी लय में दिखाई दिए। मैनेजमेंट के लिए अच्छी बात यह है कि इस अभ्यास मैच में केएल राहुल विकेकीपिंग करते हुए दिखाई दिए।

संजू सैमसन की बढ़ी टेंशन

राहुल के विकेटकीपिंग करने का मतलब है कि भारत के पास एशिया कप और वर्ल्ड कप में एक मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प है। सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘राहुल की फिटनेस में काफी सुधार हो रहा है। वह विकेटकीपिंग भी कर रहे थे। उन्होंने इस हफ्ते पहले बल्लेबाजी करना शुरू किया और अब विकेटकीपिंग भी चालू कर दी है।’ अगर राहुल विकेटकीपर के तौर पर टीम में आते हैं तो संजू सैमसन का पत्ता कटना तय है।

संजू की जगह ले सकते हैं केएल राहुल

टीम इंडिया के पास विकेटकीपर की जगह के लिए इशान किशन और संजू सैमसन का विकल्प है। इशान टीम के लिए रिजर्व ओपनर का भी काम करेंगे। ऐसे में अगर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर टीम में आते हैं तो संजू सैमसन को बाहर होना होगा। संजू का फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। राहुल आईपीएल में भी विकेटकीपिंग करते हैं। वह पहले भी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ले चुके हैं।