भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। इस शतक के साथ केएल राहुल ने भारतीय सरजमीं पर शतक के लिए 9 साल का लंबा इंतजार भी खत्म कर लिया है। उन्होंने पहला और एकमात्र शतक भारत में 2016 में जड़ा था। उसके बाद 26 पारियों का उन्हें इंतजार करना पड़ा भारत में अपने दूसरे शतक के लिए। वहीं टेस्ट करियर में यह उनका 11वां शतक है।

केएल राहुल ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर शतक जड़ा था। यह वही मैच था जिसमें करुण नायर ने भी ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। उसके बाद अब अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत में उनके दूसरे शतक का गवाह बना है। केएल राहुल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस मैच में उनके पास मौका है अपना पहला दोहरा शतक बनाने का भी।

केएल राहुल का विदेश में जलवा

राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 11 में से 9 शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। जिसमें से हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी वह शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 11 में से चार शतक इंग्लैंड, 2 शतक दक्षिण अफ्रीका, 2 शतक भारत और 1-1 शतक ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका में लगाए हैं।

केएल राहुल ने इससे पहले साल 2025 में इंग्लैंड दौरे पर दो शतक लगाते हुए 532 रन बनाए थे। शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा के साथ वह अंग्रेजों की सरजमीं पर पिछली सीरीज के टॉप परफॉर्मर थे। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें वापस से ओपनिंग की पोजीशन मिली है। जिसका अब वह बखूबी फायदा उठा रहे हैं और खुद को साबित कर रहे हैं। इससे पहले लगातार उनकी बल्लेबाजी पोजीशन पर असमंजस रहा है। कभी वह मिडिल ऑर्डर में खेलते थे तो कभी ओपनिंग करते थे। मगर अब वह स्थापित ओपनर के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।