जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की होड़ अभी से लगी हुई है। टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह बनाने के लिए कई नाम रेस में चल रहे हैं। वहीं अगर ऋषभ पंत टी20 विश्व कप खेलते हैं तो उनके आने से यह रेस और भी दिलचस्प हो जाएगी। इस रेस में केएल राहुल का भी नाम शामिल है। राहुल को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक अहम सलाह राहुल को दी है। उन्होंने कहा है कि अगर राहुल टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें आईपीएल में नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए।

राहुल करें 4 नंबर पर बल्लेबाजी- आकाश चोपड़ा

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए कप्तान केएल राहुल पारी का आगाज करते हैं, लेकिन टीम इंडिया में ओपनर का स्लॉट तो फुल है। ऐसे में उनकी जगह जब भी टीम में बनती है तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ता है। आकाश चोपड़ा ने इसी का हवाला देते हुए कहा है, “राहुल को आप 4 नंबर पर देख सकते हैं। अगर उनको टी20 विश्व कप खेलना है तो उन्हें 4 नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी और प्रेरक मांकड़ को उपर बैटिंग करानी चाहिए।”

IND vs ENG: विराट कोहली की जगह पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह, दो में है जंग

राहुल की टीम इंडिया में जगह मध्य क्रम में हो सकती है- आकाश

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में आगे कहा कि राहुल इस वक्त टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अगर उन्हें वापसी करनी है तो मिडिल ऑर्डर में ही जगह बचती है। ऐसे में राहुल को आईपीएल में एलएसजी के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए। इससे एलएसजी को भी कोई नुकसान नहीं होगा। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए देवदत्त पाडिकल को अपनी टीम में शामिल किया है जो पारी की शुरुआत करने के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ऐसे में राहुल खुद को बैटिंग ऑर्डर में नीचे रख सकते हैं।

IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद। अरशद खान