टेस्ट क्रिकेट की अगर बात करें तो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी जो इस वक्त है वो सलामी जोड़ी का प्रदर्शन है। टीम इंडिया लगभग हर मुकाबले में एक अच्छी शुरुआत को तरस रहा है जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाजी के साथ-साथ उसकी जीत भी सवालों के घेरे में है। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां इस ओपनिंग जोड़ी का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। एक अच्छी खबर उस वक्त भारत के लिए आई थी जब पृथ्वी शॉ ने विंडीज के खिलाफ अपना शानदार डेब्यू किया था लेकिन उनके चोटिल होते ही भारत फिर से इस परेशानी के मकड़जाल में फंस गया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो मौजूदा केएल राहुल-मुरली विजय की जोड़ी भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे खराब जोड़ियों में शुमार हो गई है। दोनों का ही बल्ला खामोश है जिसकी वजह से विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ गई हैं। आइए इन दोनों ही बल्लेबाजों के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं……
पिछली 26 पारियों की अगर बात करें तो इन दोनों ने मिलकर 20.88 के औसत से 543 रन बनाए हैं जो किसी भी टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाजों द्वारा किया गया सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है। विंडीज की टीम हो या फिर पाकिस्तान की सभी टीमों के सलामी बल्लेबाजों का औसत भारत से बेहतर है। अगर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए अबतक दो टेस्ट मैचों की बात करें तो केएल राहुल-मुरली विजय दोनों के बल्ले से 100 रन भी पूरे नहीं बने हैं। केएल राहुल ने जहां 2,44, 2 और 0 रन की पारी खेली है तो वहीं दूसरी तरफ मुरली विजय ने 11, 18, 0 और 20 रनों का शर्मनाक प्रदर्शन किया है।
यही नहीं इस साल भारत ने 5 बल्लेबाजों को ओपनर के रूप में आजमाया है लेकिन सभी का औसत 30 से कम ही रहा है। इस प्रदर्शन के साथ ही भारत के ओपनर द्वारा किया गया यह टेस्ट इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन है जिसमें टीम इंडिया ने एक साल में 10 या उससे अधिक मैच खेले हों। वहीं इस दौरान भारत की सलामी बल्लेबाज 7 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जिसमें केएल राहुल 4 तो मुरली विजय तीन बार बिना खाता खोले ही लौटे हैं।
50 से अधिक के स्कोर में भी फेलः 2018 में पिछली 24 पारियों की बात करें तो 7 बार ही ये जोड़ी 50 से अधिक का स्कोर कर सकी है। वहीं बाकी 14 पारियों में ये जोड़ी 20 के अंदर ही टूट गई है, ये भी किसी टीम द्वारा किया गया सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है। ऐसे में टेस्ट की नंबर वन टीम इंडिया के लिए उसका ये प्रदर्शन बिल्कुल ही निराशाजनक है जिसको लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए दो मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा।