IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में अपनी बैटिंग से खूब प्रभावित कर रहे हैं। राहुल अपनी टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं और इस मामले में वो निरंतर रहे हैं। इस सीजन के 60वें मैच में केएल राहुल ने गुजरात टायटंस के खिलाफ अपनी पारी के दौरान कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया और नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज बन गए।

केएल राहुल बन गए नंबर 1

केएल राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। केएल राहुल ने टी20 में 8000 रन 224 पारियों में पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 8000 रन 243 पारियों में पूरे किए थे, लेकिन अब राहुल ने कोहली को पीछे छोड़ दिया और कोहली अब दूसरे नंबर पर चले गए।

केएल राहुल ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 213 पारियों में 8000 रन पूरे किए थे जबकि दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं जिन्होंने यह कमाल 218 पारियों में किए थे। लिस्ट में पांचवें नंबर पर मोहम्मद रिजवान हैं जिन्होंने ऐसा 244 पारियों में किया था।

टी20 में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने वाले बैटर्स

213 पारी- क्रिस गेल
218 पारी – बाबर आजम
224 पारी – केएल राहुल
243 पारी -विराट कोहली
244 पारी -मोहम्मद रिजवान

केएल ने 35 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, 60 गेंदों पर पूरा किया शतक

केएल राहुल ने इस मैच में अपना अर्धशतक 35 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने राशिद खान के खिलाफ चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अपना शतक 60 गेंदों पर पूरा किया। इस मैच में राहुल ने 65 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली और 4 छक्के व 14 चौके लगाए। इस मैच में दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाए।