भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इतिहास रच दिया है। वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए शतक जड़ा। इस शानदार उपलब्धि पर उनके ससुर सुनील शेट्टी और पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी और गर्व जाहिर किया।

केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और एक अन्य फ्रेंचाइजी के लिए शतक बनाकर यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल की तस्वीर साझा की और लिखा, “A storm in disguise” वहीं, अथिया ने दिल्ली कैपिटल्स के एक पोस्ट को रीपोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “Fifth IPL hundred from the bat of the beast” अथिया ने इस पोस्ट के बैकग्राउंड में इमेजिन ड्रैगन्स (Imagine Dragons) का गाना ‘Believer’ चुना, जो इस पल को और खास बनाता है।

अथिया और राहुल: एक खूबसूरत कहानी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की प्रेम कहानी 2019 में तब सुर्खियों में आई, जब उनके रिश्ते की अफवाहें उड़ीं। 2021 में इस जोड़े ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया और 23 जनवरी 2023 को एक निजी और सादगी भरे समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। इस समारोह में केवल करीबी परिवार और दोस्त शामिल थे।

बेकार गया केएल का शतक

गौरतलब है कि गुजरात के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था हालांकि शतक के बाद वो टीम को जीत नहीं दिला सके और शुभमन गिल के साथ साई किशोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बल पर गुजरात टाइटंस ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।